डीएनए विवाद पर राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अखिलेश यादव को दी ऐसी नसीहत, जानें क्या है पूरा मामला

समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल के जरिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के ऊपर हुई टिप्पणी के बाद रायबरेली में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत दी है। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: डीएनए को लेकर एक्स पर सपा के आधिकारिक हैंडल और प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आमने-सामने हैं। डीएनए को लेकर कमेंट पर एक्स पर राजनीति गर्म है। रायबरेली में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को नसीहत दे डाली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मुझे राजनीतिक जीवन में लंबा अनुभव हो गया है। आज तक के इतिहास में हमने राजनीतिक लोगों को एक-दूसरेदूसरे के प्रतिकार, आरोप-प्रत्यारोप करते सब देखा है। लेकिन इस स्तर का प्रतिरोध व प्रतिकार मैंने कभी नहीं देखा।

उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक व्यक्ति राजनीति में कुछ भी विरोध करें, लेकिन जब किसी के माता-पिता का विषय आता है तो वह एक-दूसरेदूसरे के माता-पिता का आदर व सम्मान करता है। लेकिन जो समाजवादी पार्टी के अधिकृत ट्विटर हैंडल से उत्तर प्रदेश में संवैधानिक रूप से निर्वाचित उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व उनके मां-बाप से संबंधित जो टिप्पणी की गईहै, वह अत्यंत निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की यह सोची-समझी रणनीति है। समाज को तोड़कर करके यह कुत्सित राजनीति करने का यह कुछ प्रयास है। मुझे उम्मीद है सभ्य समाज इस बात को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर समाजवादी पार्टी के लोगों को लगता है कि वे ब्राह्मण, क्षत्रिय, कायस्थ या अन्य समाज के लोगों को गाली देकर कुछ उस समाज के लोगों से वोट पा लेंगे, तो यह बहुत ही दुखद होगा। राजनीति के लिए वोट पाने के लिए किसी के मां-बाप को गाली दिया जाना यह है भारतीय संस्कार संस्कृति का अपमान है।

उन्होंने कहा कि मैं जैसे ब्रजेश पाठक की मां को अपनी मां देखता हूं, वैसे अखिलेश यादव की मां को भी अपनी मां की तरह देखता हूं। मैं पिछड़ों, दलितों की मां को अपना मानता हूं।। लेकिन यदि समाजवादी पार्टी के लोग समझते हैं कि यह ब्राह्मण की मां है, तो इस दिशा में भारतीय संस्कार संस्कृति के लोग इसका प्रतिकूल जवाब देंगे। वह भगवान से आशा करते हैं कि समाजवादी पार्टी के लोगों को सद्बुद्धि दें।

Location : 

Published :