हापुड़ हादसे में घायल मंत्री गुलाब देवी की हालत नाजुक, दिल्ली एम्स में किया रेफर, सीएम योगी ने जाना हालचाल

हादसे में गुलाब देवी के सिर में गहरी चोट आई है, जिसके कारण उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें एंबुलेंस से पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर करने का निर्णय लिया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 July 2025, 8:37 PM IST
google-preferred

Hapur News: उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री गुलाब देवी सोमवार को हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) रेफर कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मंत्री गुलाब देवी एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने काफिले के साथ लौट रही थी। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक काफिले की दो गाड़ियों के आपस में टकरा जाने से यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गई। गुलाब देवी को एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और अगला 24 घंटा उनकी सेहत के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

दिल्ली एम्स में रेफर किया

हादसे में गुलाब देवी के सिर में गहरी चोट आई है, जिसके कारण उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें एंबुलेंस से पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर करने का निर्णय लिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन पर जाना हालचाल

घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी चिंता व्यक्त की और तत्काल अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर बात कर मंत्री गुलाब देवी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही उन्होंने एम्स प्रशासन से भी बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

प्रशासन और पुलिस मौके पर जुटी

हादसे के तुरंत बाद पिलखुवा पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में ले लिया गया। मंत्री गुलाब देवी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर फैलते ही प्रदेश भर में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चिंता की लहर दौड़ गई। तमाम नेताओं और आम लोगों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। सोशल मीडिया पर भी उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके लिए दुआएं की जा रही हैं।

Location : 

Published :