ग्रेटर नोएडा वेस्ट में होगा मेट्रो का विस्तार, लाखों लोगों के सपने इसी महीने होंगे पूरे, पढ़िए खास खबर

नोएडा और ग्रेटर नोएडा वालों को मेट्रो विस्तार का काफी समय से इंतजार था। अब वह इंतजार खत्म होने वाला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 May 2025, 12:48 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) द्वारा प्रस्तावित ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक के मेट्रो रूट को केंद्र सरकार से इस महीने मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है। यह प्रस्ताव आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की आगामी बैठक में रखा जाएगा। अधिकारियों को उम्मीद है कि इसकी लागत 500 करोड़ रुपये से कम होने के कारण यह प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के बिना ही स्वीकृत हो जाएगा। जिससे प्रक्रिया तेज हो सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह नया रूट नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन का विस्तार होगा, जो वर्तमान में नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो मेट्रो स्टेशन तक संचालित है। विस्तार के तहत मेट्रो अब डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक जाएगी। इस मार्ग में जुनपत और बोड़ाकी नामक दो नए स्टेशन बनाए जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि बोड़ाकी में एक बड़ा मेट्रो स्टेशन विकसित किया जाएगा। जहां पर एक मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब भी स्थापित किया जाएगा।

मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब की खासियतें

  1. मेट्रो स्टेशन
  2. रेलवे स्टेशन
  3. इंटर-स्टेट बस अड्डा (ISBT)
  4. होटल और कमर्शियल सुविधाएं
  5. स्थानीय सार्वजनिक परिवहन के साधन

करीब 416 करोड़ रुपये खर्च होंगे

इस रूट के लिए 2.6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा, और इसकी कुल अनुमानित लागत 416 करोड़ रुपये आंकी गई है। बजट कम होने के कारण इसे केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। जिससे कार्य योजना में तेजी आने की उम्मीद है।

2 से 3 महीनों के भीतर निर्माण कार्य शुरू होगा

एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही केंद्र सरकार से मंजूरी मिलेगी। सबसे पहले डिज़ाइन कंसल्टेंट की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। यदि टेंडर प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी हो जाती है तो अगले 2 से 3 महीनों के भीतर निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। पूरे प्रोजेक्ट को तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक जाएगी मेट्रो

बोड़ाकी रूट को स्वीकृति मिलने के बाद सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक नए रूट की भी जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो विस्तार पर भी कार्य शुरू किया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यातायात की सुगमता और लोगों की आवाजाही में बड़ा बदलाव आएगा।

Location : 

Published :