मेघालय मर्डर मिस्ट्री: पति की लाश घाटी में मिली, पत्नी यूपी के ढाबे पर मिली… अब खुल रहे राज

मेघालय में पति की हत्या के बाद 17 दिन लापता रही सोनम रघुवंशी गाजीपुर के ढाबे में मिली। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 9 June 2025, 9:53 AM IST
google-preferred

गाजीपुर: मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहित दंपती की कहानी एक रहस्यमयी मोड़ पर आकर खौफनाक हकीकत में बदल गई। 17 दिन पहले मेघालय से लापता हुई सोनम रघुवंशी यूपी के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली हैं। वहीं, उसके पति राजा रघुवंशी का शव पहले ही मेघालय की एक घाटी में बरामद किया जा चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि सोनम को स्थानीय लोगों की सूचना पर एक ढाबे से बरामद किया गया है और फिलहाल उसे गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। सोनम कुछ भी स्पष्ट तौर पर बोलने की स्थिति में नहीं थी, मानसिक रूप से परेशान नजर आ रही थी।

गाजीपुर के ढाबे पर मिली सोनम रघुवंशी

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद के अनुसार, परिजनों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को सुरक्षा में ले लिया। फिलहाल गाजीपुर पुलिस, मेघालय पुलिस और सोनम के परिजन संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं।

Meghalaya Murder Mystery

लापता रही सोनम रघुवंशी गाजीपुर के ढाबे में मिली (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

अब खुल रहे राज...

इस मामले में बड़ा खुलासा तब हुआ जब मेघालय के डीजीपी स्मति इदाशीशा नोंग्रांग ने मीडिया को बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी के मुताबिक, जांच में यह सामने आया है कि राजा की हत्या की साजिश खुद सोनम ने रची थी और उसने ही सुपारी देकर इस वारदात को अंजाम दिलवाया।

कुछ महीने पहले ही हुई थी शादी

राजा और सोनम रघुवंशी की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी। दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे। वहां उन्होंने एक स्कूटी किराए पर ली थी, जो बाद में लावारिस हालत में मिली। उसके बाद राजा रघुवंशी की लाश एक घाटी में पाई गई और सोनम गायब हो गई थीं।

Raja Raghuvanshi murder case

राजा और सोनम रघुवंशी कुछ महीने पहले लिए थे साथ फेरे

मेघालय में पति की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप

पूरे मामले ने एक दिल दहला देने वाला मोड़ ले लिया है। शुरुआत में लव स्टोरी की तरह दिखने वाला यह मामला अब हत्या और साजिश में तब्दील हो गया है। सोनम की गिरफ्तारी के बाद अब उससे गहन पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने अपने पति की हत्या की योजना क्यों और कैसे बनाई।

फिलहाल शिलांग पुलिस की एक टीम गाजीपुर पहुंचने वाली है, जो सोनम को मेघालय ले जाकर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी। मामले की जांच कई पहलुओं पर की जा रही है, जिसमें आर्थिक, पारिवारिक और व्यक्तिगत कारणों की भी पड़ताल की जा रही है।

Location : 
  • Ghazipur

Published : 
  • 9 June 2025, 9:53 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement