Mathura News: मथुरा में व्यापारी नेता की हत्या, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद माैर्य मिले परिजनों से

उत्तर प्रदेश के मथुरा में व्यापारी नेता की हत्या के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने परिजनों से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Updated : 25 April 2025, 6:41 PM IST
google-preferred

मथुरा: एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य अचानक व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग के परिवारजनों से मिले और सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे।

पुलिस ने की 24 घंटे में की कार्यवाही

23 अप्रैल की रात्रि को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन संगे भाइयों से पूछताछ कर रही है। पुलिस में बताया की जिन सूटरो ने हत्या कराई थी। उनकी भी पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरता कर लिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री से परिजनों ने की मांग

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद माैर्य ने जब पीड़ित परिवार से मुलाकात की तो इस दाैरान परिजनों ने उप मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाए।

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग के परिजनों से मिले। परिजनों ने उपमुख्यमंत्री से 20 लाख रुपए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग है साथी ही पुलिस के सुस्त रवैया पर सवाल खड़े किए। घर के सदस्यों को सुरक्षा दिलाने की भी मांग की है। डिप्टी सीएम ने परिजनों को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये हुई थी घटना

बुधवार रात को 10 बजे के करीब व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की बाइकसवार बदमाशों ने थाना गोविंद नगर क्षेत्र में मोक्षधाम के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। भाई राजेंद्र कुमार गर्ग की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच में मोक्षधाम के पास स्थित एक बेशकीमत प्लॉट के विवाद की बात सामने आई थी। यह प्लॉट बीएसए कॉलेज रोड निवासी सगे भाई राजन यादव और योगेश यादव का था। हेमेंद्र लगातार इस निर्माण को अवैध बताकर जांच कराने और निर्माण कार्य रुकवाने के लिए अधिकारियों से शिकायत कर रहे थे। 17 अप्रैल को उन्होंने नगर विकास मंत्री को भी शिकायती पत्र भेजा था।

उप मुख्यमंत्री ने कार्यवाही को लेकर क्या कहां

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने कहां की जो भी दोषी है सब पकड़े जाएंगे। फास्ट कोर्ट ट्रैक के आधार पर पेहरवी कर सज़ा भी दिलवाई जाएगी। पुलिस के द्वारा यदि लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • mathura

Published : 
  • 25 April 2025, 6:41 PM IST