

लाख प्रयासों के बावजूद भी चंदौली में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हाईवा ट्रक पलटी ( सोर्स - रिपोर्टर )
चंदौली: जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 पर जेठमलपुर गांव के पास शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बिहार से बालू लेकर वाराणसी की ओर जा रही एक हाईवा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन में पलट गई। हादसे का कारण सामने आए एक जानवर को बचाने की कोशिश बताया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार में आ रही हाईवा ट्रक चालक ने जैसे ही सामने जानवर को देखा, उसे बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो बैठा। ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर जाकर पलट गई। इस दौरान पीछे से आ रही एक ट्रेलर ट्रक ने आगे पलटी हुई हाईवा ट्रक से बचने के प्रयास में एक बाइक को बचाया, लेकिन खुद हाईवा ट्रक से टकरा गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि हाईवा ट्रक का चालक केबिन में ही फंस गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) को दी। सूचना पाकर एनएचएआई की टीम और सैयदराजा थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
कड़ी मशक्कत के बाद हाईवा ट्रक के केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, चालक की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया जा सकता है।
हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। एनएचएआई की टीम ने कई घंटे की मेहनत के बाद पलटे हुए दोनों वाहनों को हटवाया और आवागमन को सामान्य कराया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर अक्सर जानवरों के अचानक आ जाने से इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर से हाईवे पर सुरक्षा उपायों और निगरानी की कमी की ओर इशारा करता है।