भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत कनमिसवा बॉर्डर के पगडंडी मार्ग पर कस्टम और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केला तस्करी का पर्दाफाश किया है।

केला तस्करी में लदी 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद
Maharajganj: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत कनमिसवा बॉर्डर के पगडंडी मार्ग पर कस्टम और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केला तस्करी का पर्दाफाश किया है। इस दौरान टीम ने केला लदी कुल नौ ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की, जबकि चार तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
कस्टम अधीक्षक भगवान शाह ने बताया कि उन्हें मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पगडंडी रास्ते का इस्तेमाल कर ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए बड़े पैमाने पर केले की तस्करी कर नेपाल भेजने की तैयारी में हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल निचलौल पुलिस को अवगत कराते हुए कस्टम और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।
UP News: नए UGC कानून के विरोध में गोरखपुर में उबाल, टाउनहाल पर गूंजे नारे
संयुक्त टीम ने कनमिसवा बॉर्डर के पगडंडी मार्ग पर घेराबंदी कर ली। कुछ ही देर बाद देखा गया कि तीन भारतीय और छह नेपाली ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिन पर भारी मात्रा में केला लदा था, अवैध रूप से भारत से नेपाल की ओर जा रही थीं। टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर कब्जे में ले लिया। कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम
इन्द्रजीत, निवासी बहुआर कला, थाना निचलौल (भारत)
दीनानाथ अहीर, निवासी पालिकानंदन वार्ड नंबर-1 (नेपाल)
सोनू यादव, निवासी सुस्ता वार्ड नंबर-5 बनकट्टी (नेपाल)
रत्नेश कुर्मी, निवासी पालिकानंदन वार्ड नंबर-1, जिला नवलपरासी (नेपाल)
बताया।
कस्टम अधीक्षक ने बताया कि बरामद सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली और केले को कस्टम कार्यालय परिसर में लाकर सीज कर दिया गया है तथा पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सीमा क्षेत्र में इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।