महराजगंज में वन विभाग ने खनन माफियाओं पर बड़ा प्रहार किया है। पकड़ी रेंज के अभ्यारण्य वन क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

महराजगंज में खनन माफियाओं पर प्रहार
महराजगंज: जनपद के पकड़ी रेंज अंतर्गत अभ्यारण्य वन क्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध खनन की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए खनन में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर को जब्त कर सीज किया। यह कार्रवाई दिनांक 23 दिसंबर 2025 को वन विभाग की गश्ती टीम द्वारा नियमित निगरानी अभियान के दौरान की गई।
यह कार्रवाई सुशांत मणि त्रिपाठी, क्षेत्रीय वनाधिकारी पकड़ी रेंज के नेतृत्व में की गई। अभ्यारण्य क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन एवं खनन सामग्री के अवैध परिवहन की शिकायतें मिल रही थीं, जिसको गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने विशेष सतर्कता बरतते हुए सघन जांच अभियान शुरू किया था। जांच के दौरान बकुलडीहवा घाट के पास एक ट्रैक्टर को अवैध रूप से खनन सामग्री का परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
महराजगंज में स्ट्रीट लाइट मरम्मत के दौरान बड़ा हादसा, नगरपालिका वाहन का लिफ्टर टूटकर गिरा और फिर…
जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से खनन की गई सामग्री का परिवहन किया जा रहा था। वन विभाग की टीम ने मौके पर ही ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया। ट्रैक्टर से संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है तथा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभ्यारण्य एवं वन क्षेत्रों में अवैध खनन से न केवल पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ता है, बल्कि वन्यजीवों के प्राकृतिक आवास को भी गंभीर क्षति पहुंचती है। ऐसे अपराधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वन अधिनियम एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नेपाल बार्डर पर महराजगंज पुल के नीचे बैग में मिला महिला का शव, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन में संलिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में चर्चा है कि वन विभाग अब लगातार निगरानी और कार्रवाई के मूड में है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे और वन एवं अभ्यारण्य क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।