

बिजनौर को शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया, उत्तम शुगर मिल में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम के दौरान चार कर्मचारी अचानक नीचे गिर गए। गिरने के बाद प्लांट में मौजूद जहरीली गैस की चपेट में आने से सुपरवाइजर समेत तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पुलिस
Bijnore: बिजनौर को शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया, उत्तम शुगर मिल में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम के दौरान चार कर्मचारी अचानक नीचे गिर गए। गिरने के बाद प्लांट में मौजूद जहरीली गैस की चपेट में आने से सुपरवाइजर समेत तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एएसपी सिटी ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट का टैंक था। टैंक का ढक्कन हटाने के बाद जैसे ही मजदूर उसमें उतरे तो वह बेहोश होकर गिर पड़े। टैंक में लगभग दो फिट पानी था। अनुमान है कि टैंक में गैस थी।
बरकातपुर स्थित उत्तम शुगर मिल में इन दिनों मशीनों की साफ-सफाई का कार्य चल रहा है। शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे भी कार्य करने के लिए मजदूर मिल में पहुंचे थे। यहां प्लांट के एटीपी टैंक की सफाई के दौरान तीन लोग टैंक में गिर गए। किसी तरह से तीनों को बाहर निकाला गया और मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
मरने वालों में 40 साल का कपिल देव जो तिसोतरा गांव का निवासी था, 45 साल के मुनेश्वर निवासी गांव कबूलपुर, 49 साल सोपाल निवासी लालपुर थाना मंडावर शामिल है। उस वक़्त मुनेश्वर सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। फिलहाल मेडिकल कालेज अस्पताल में परिवार वाले पहुंच गए हैं। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई पोस्टमार्टम अस्पताल परिजनों से जानकारी ली। स्वजन में कोहराम मच गया हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आशंका ये जताई जा रही है कि टैंक में ज़हरीली गैस बनी हुई थी। जिस कारण सफाईकर्मी चार फिट गहरे गड्ढे में जा गिरे। वर्षा का पानी होने के कारण तीनों उसमें से निकल नहीं पाए। तीनों की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच कर घटना की पूरी जानकारी ली।