Site icon Hindi Dynamite News

औरैया में बड़ा हादसा, क्षतिग्रस्त मकान की छत गिरने से तीन की मौत

यूपी के कई जिलों में बरसात मौत बनकर बरस रही है, जिसके चपेट में कच्चें मकान आ रहै हैं। औरैया के ग्राम जैतापुर में बुधवार देर रात कच्चा मकान गिरने से एक वृद्ध महिला और दो बच्चियों की मकान के मलबे में दबकर मौत हो गई। अचानक हुई तीन अकाल मौतें से इलाके में चीख पुकार मच गई।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
औरैया में बड़ा हादसा, क्षतिग्रस्त मकान की छत गिरने से तीन की मौत

Auraiya: यूपी के कई जिलों में बरसात मौत बनकर बरस रही है, जिसके चपेट में कच्चें मकान आ रहै हैं। औरैया के ग्राम जैतापुर में बुधवार देर रात कच्चा मकान गिरने से एक वृद्ध महिला और दो बच्चियों की मकान के मलबे में दबकर मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा रात 10:00 बजे का है, इस हादसे में अपनी दादी के साथ दो बच्चियों कच्चे मकान में टीवी देख रही थी तभी कच्चे मकान की छत उनके ऊपर गिर गई और वह दब गई पड़ोसियों ने जब मकान के गिरने की आवाज सुनी तो वह सभी दौड़कर आए।

मकान का मलबा अधिक होने के कारण करीब एक घंटा लग गया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला और उनकी दो पोतियों की दबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान रामवती (62), मुस्कान (12) और ईशानी (9) के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया मृतक रामवती उम्र 62 वर्ष व अपनी दो नातिन मुस्कान उम्र 12 और ईशानी उम्र 9 वर्ष सोने से पहले टीवी देख रहे थे तभी अचानक मकान भरभरा कर गिर गया। जिसमें वह दब गए पड़ोसियों ने जब मकान की गिरने की आवाज सुनी तो दौड़कर उन्हें बचाने के लिए मकान का मलबा हटाने लगे। इसके बाद तीनों मृतकों को पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाला और औरैया के 50 सैया अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही घटना के बाद पुलिस और समन अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य किया।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मलबा हटाने का कार्य देर रात तक जारी रहा। फिलहाल प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version