Mainpuri Robbery: मैनपुरी में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना; 40 लाख के जेवरात चोरी

कोतवाली क्षेत्र के ललूपुर गांव में भोगाव रोड पर स्थित एक बंद मकान में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया चोरों ने घर से 40 लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी के आभूषण और 90हज़ार रुपए नगद चुरा लिए घटना के समय मकान मालिक परिवार सहित रिश्तेदारी में गए हुए थे।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 December 2025, 9:30 PM IST

Mainpuri: जनपद के कोतवाली क्षेत्र के ललूपुर गांव में भोगाव रोड पर स्थित एक बंद मकान में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया चोरों ने घर से 40 लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी के आभूषण और 90हज़ार रुपए नगद चुरा लिए घटना के समय मकान मालिक परिवार सहित रिश्तेदारी में गए हुए थे।

ग्राम ललूपुर निवासी अनुज राजपूत पुत्र स्वर्गीय हरीराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका मकान भोगांव रोड पर है वह अपने भांजे की मौत के कारण परिवार के साथ ग्राम बधेरा बुजुर्ग गए हुए थे।

Mainpuri News: वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में मैनपुरी की तरकाशी बनी पहचान, देखें सैकड़ों साल पुरानी कला आज भी ज़िंदा

जब परिवार शाम को वापस लौटा तो घर के मुख्य ताले टूटे हुए देखकर उनके होश उड़ गए अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारियां के ताले भी टूटे हुए थे अलमारी से सोने चांदी के जेवरात और नगदी गायब थी चोर अनुज की बहन और मां के आभूषण भी ले गए।

पीड़ित अनुज राजपूत के अनुसार चोरी हुए आभूषणों की कीमत 40 लाख रुपए से अधिक है जबकि नगदी करीब 90 हजार रुपए थी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

मैनपुरी में किसान की मौत से मचा हड़कंप, घटनास्थल पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई; जानें पूरा मामला

कोतवाली पुलिस ने अनुज राजपूत की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सी ओ सिटी संतोष कुमार का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खगाली जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने रात्रि ग्रस्त बढ़ाने की मांग की है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 30 December 2025, 9:30 PM IST