Maharajganj: युवक की पिटाई कर मोबाइल और नकदी लूटी, ये था मामला

महराजगंज के चौक थाना क्षेत्र में बेंगलुरु से लौटे युवक के साथ तीन युवकों ने मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले में जुटी है।

महराजगंज: चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर खुर्द पहाड़ी टोला निवासी संदीप पुत्र झीनक के साथ लूटपाट और मारपीट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार संदीप बेंगलुरु से कमाकर अपने घर लौट रहा था। वह सीधे घर न जाकर अपनी बहन के घर धर्मपुर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसके गांव का युवक मधिम पुत्र झोलीहाये मिला और शराब पीने की जिद करने लगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार संदीप ने उसे 500 रुपये दिए तो मधिम शराब लेकर आया और अपने साथ दो अन्य युवकों को भी बुला लिया। सभी लोग रेज के पास बैठकर शराब पीने लगे। थकान के कारण संदीप को वहीं नींद आ गई। इसी बीच उसका मोबाइल और पर्स से करीब 15 हजार रुपये चोरी हो गए। जब संदीप ने पैसे और मोबाइल वापस मांगे तो तीनों युवकों ने उसे बेरहमी से पीटा और मौके से फरार हो गए।

घटना से आहत संदीप किसी तरह अपनी बहन के घर पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद 16 सितंबर को चौक थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। एक आरोपी से पूछताछ की जा रही है जबकि बाकी की तलाश जारी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Location :