सोनभद्र में शिक्षा के नाम पर धोखा, बिना परीक्षा कराए थमा दिए गए फर्जी अंकपत्र

सोनभद्र के बीरमती महाविद्यालय में ANM कोर्स के नाम पर छात्राओं से लाखों की फीस लेकर फर्जी अंकपत्र देने का मामला सामने आया है। छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर धोखाधड़ी और शोषण के आरोप लगाए हैं।

Updated : 18 September 2025, 7:01 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: जनपद सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र स्थित बीरमती महाविद्यालय पर एएनएम कोर्स के नाम पर छात्राओं से मोटी रकम वसूलकर फर्जी अंकपत्र देने का बड़ा मामला सामने आया है। इस गंभीर आरोप को लेकर पीड़ित छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और लिखित शिकायत दर्ज कराई।

बीरमती कॉलेज पर बड़ा फर्जीवाड़ा का आरोप

छात्राओं ने बताया कि उन्हें सत्र 2022-2024 और 2023-2025 के लिए एएनएम (Auxiliary Nurse Midwifery) कोर्स में प्रवेश दिया गया था। कोर्स में दाखिला लेने के लिए उनसे ₹1,25,000 से ₹2,40,000 तक की मोटी फीस ली गई। लेकिन पढ़ाई और परीक्षा के नाम पर उन्हें धोखा दिया गया। छात्राओं का आरोप है कि न कोई परीक्षा कराई गई और न ही किसी तरह की कक्षाएं नियमित रूप से आयोजित की गईं। इसके बावजूद उन्हें ओम प्रकाश कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंस, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र के नाम से अंकपत्र और प्रवेश पत्र थमा दिए गए, जिन्हें वे फर्जी बता रही हैं।

जब छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से इस विषय में जवाब मांगा, तो प्राचार्य मनोज वैसवार और प्रबंधक सुरेश कुमार पाण्डेय ने उन्हें गुमराह किया और कहा कि परीक्षा नहीं कराई जाएगी। छात्राओं के अनुसार, जब उन्होंने सवाल उठाए, तो उन्हें धमकाया भी गया और परेशान किया गया। प्राचार्य द्वारा कथित तौर पर कहा गया कि 'अब कुछ नहीं होगा, जो मिल गया वही लो।'

ANM छात्राओं से लाखों की वसूली कर दिए नकली सर्टिफिकेट

इस पूरे मामले में छात्राओं ने पहले उपजिलाधिकारी (एसडीएम), घोरावल को शिकायत पत्र दिया था। लेकिन एसडीएम द्वारा उचित समय देने का आश्वासन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्राओं का कहना है कि एसडीएम लगातार टालमटोल करते रहे और उनकी शिकायत पर गंभीरता नहीं दिखाई। इसके बाद छात्राएं सीधे जिलाधिकारी (डीएम) के पास पहुंचीं और पूरे प्रकरण की जानकारी दी।

Sonbhadra News: निजी अस्पताल की लापरवाही से गई दो जानें, परिजनों में मचा हंगामा; पढ़ें पूरा मामला

छात्राओं की मांग है कि कॉलेज के प्राचार्य और प्रबंधक पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही उनसे वसूली गई फीस की पूरी राशि वापस की जाए और इस तरह के संस्थानों पर रोक लगे जो शिक्षा के नाम पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।

Sonbhadra News: कोन विकास खंड के BDO पर गंभीर आरोप, जनप्रतिनिधियों ने भ्रष्टाचार का खोला पोल

यह मामला केवल धोखाधड़ी का ही नहीं, बल्कि पूरे नर्सिंग सिस्टम की साख पर भी सवाल खड़ा करता है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रशिक्षित स्टाफ तैयार करने के नाम पर अगर इस तरह की गतिविधियां होती रहीं, तो इसका प्रभाव सीधे समाज पर पड़ेगा। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता से जांच करता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई की जाती है। छात्राओं की मांग है कि जांच निष्पक्ष हो और उन्हें न्याय मिले।

Location :