महराजगंज: बॉर्डर पर बदला माहौल, चौकसी के बीच हर मुसाफिर की हो रही बारीकी से जांच

दोनों देशों के नागरिकों से शांति और सहयोग की भावना बनाए रखने की अपील, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट!

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 May 2025, 4:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भारत-नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी चौकस हैं। पुलिस व एसएसबी के जवान नेपाल से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच करने के बाद ही प्रवेश करने दे रही है। इसके इसके अलावा सीमा पर पुलिस और पीएसी के जवान भी सीमा पर तैनात कर दिए गए हैं। बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के इस कार्यवाही के बाद सुरक्षा व्यवस्था काफी चाक-चौबंद है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीमा पर आने-जाने वाले हर वाहन और व्यक्ति की गहनता से तलाशी ली जा रही है। सामान की भी गहन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके। वहीं मामले में सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधियों पर बारीकी से पैनी नजर बनाए हुए हैं। वहीं भारतीय सीमा में सख्त हुई इस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों द्वारा नागरिकों से शांति और सहयोग की भावना बनाए रखने की अपील की गई है

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी नौतनवां

इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए बताया कि यह सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से एहतियात के तौर पर लागू की गई है। क्षेत्र में हाल के दिनों में बढ़ रही गतिविधियों और संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सीओ त्रिपाठी ने बताया कि सीमा से सटे इलाकों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही यात्री वाहनों की नियमित चेकिंग, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि समय रहते किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यात्रा के दौरान अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, वाहन के कागजात आदि अपने साथ रखें और चेकिंग के समय सुरक्षा बलों का सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और अगर किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह कदम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है और इसमें सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है।

Location : 

Published :