पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुअवा शुक्ल में संदिग्ध मतांतरण की सूचना पर पुलिस ने देर रात छापा मारकर चार लोगों को हिरासत में लिया है। मौके से धार्मिक पुस्तकें और प्रचार सामग्री बरामद की गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस
Maharajganj: पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुअवा शुक्ल के पांडेय टोला में शुक्रवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने अचानक छापा मारा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस को अंगद नाम के व्यक्ति के आवास पर बाहरी लोगों के लगातार आने-जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों में भी चर्चा और चिंता का माहौल बन गया।
सूत्रों के अनुसार, एक चार पहिया वाहन से कुछ बाहरी लोग गांव पहुंचे थे। ग्रामीणों को उनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि ये लोग ईसाई समाज से जुड़े हुए थे और गांव में कुछ समय से सक्रिय थे। सूचना मिलते ही पनियरा थाना पुलिस बिना देर किए मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया।
सोशल मीडिया पर Viral हुआ यूपी का एक ऐसा Video… जिसे देख लोगों में मची खलबली
जब पुलिस टीम अंगद के घर के भीतर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली, इस दौरान मौके से ईसाई धर्म से संबंधित कई धार्मिक पुस्तकें बरामद की गईं। इसके साथ ही कुछ अन्य प्रचार-प्रसार से जुड़ी सामग्री भी मिली, जिसे पुलिस ने संदेह के आधार पर जब्त कर लिया है। बरामद सामग्री को साक्ष्य के रूप में सुरक्षित रखा गया है, ताकि आगे की जांच में उसका परीक्षण किया जा सके।
पुलिस ने मौके पर मौजूद चार लोगों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में मतांतरण से जुड़ी गतिविधियों के संकेत मिलने की बात कही जा रही है, हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। सभी तथ्यों, दस्तावेजों और बयानों की गहन जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
संघर्ष से सफलता तक: RJS 2025 में भीलवाड़ा के आशुतोष शर्मा ने किया कमाल, महिलाओं का दबदबा कायम
पनियरा थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले में विधिक प्रक्रिया के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।