महराजगंज के आज़ाद नगर स्थित आरके सनशाइन एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ। मुख्य व विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। दौड़, सैक रेस, शतरंज, हाई जंप, लॉन्ग जंप, खो-खो व कबड्डी सहित विभिन्न खेलों में छात्रों ने उत्साह और अनुशासन के साथ शानदार प्रदर्शन किया।

खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
Maharajganj: महराजगंज नगर के आज़ाद नगर स्थित आर0के0 सनशाइन एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य एवं उत्साहपूर्ण शुभारंभ किया गया। पूरे विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महराजगंज रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व दीपक त्रिपाठी, बृजेंद्र पटेल, अजय शर्मा (बांसपार बैजौली), दलजीत सिंह तथा विद्यालय के संरक्षक रामप्रीत गुप्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों के विद्यालय पहुंचने पर प्रबंधक इंजीनियर विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्पवर्षा, तिलक और बैंड पार्टी के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात सभी अतिथियों को क्रीड़ा स्थल तक सम्मानपूर्वक ले जाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय प्रबंधन की ओर से अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्पोर्ट्स कैप्टन को मशाल सौंपकर खेल प्रतियोगिताओं का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
पहले दिन जूनियर, सब-जूनियर एवं सीनियर वर्ग की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 50 मीटर व 100 मीटर दौड़, सैक रेस, टॉफी रेस और शतरंज प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी गति, फुर्ती और बौद्धिक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न वर्गों में ब्लू, रेड, येलो और ग्रीन हाउस के खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बालक और बालिका वर्ग में हुए मुकाबलों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
सीनियर वर्ग की खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिताओं में ब्लू हाउस और येलो हाउस ने अपने-अपने लीग मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं जूनियर वर्ग की हाई जंप, लॉन्ग जंप तथा कक्षा 6 से 12 तक की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं खबर लिखे जाने तक जारी थीं।
महराजगंजः बैंक के सामने फूटा खाताधारकों में आक्रोश, उग्र प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षिकाओं और प्रबंधन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को खेलों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें निरंतर अभ्यास के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथियों ने भी छात्रों से खेल के माध्यम से अपने विद्यालय, समाज और देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।