महराजगंजः बैंक के सामने फूटा खाताधारकों में आक्रोश, उग्र प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

महराजगंजद जनपद के बृजमनगंज क्षेत्र के बहादुरी बाजार स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के खाताधारकों ने बेंक के सामने उग्र प्रदर्शन किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

प्रदर्शन करते खाताधारक
प्रदर्शन करते खाताधारक


बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र के बहादुरी बाजार स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक पर खाताधारकों ने बड़ा आरोप लगाते हुए उग्र प्रदर्शन किया। खाताधारकों का आरोप है कि यहां के ब्रांच मैनेजर काफी दिनों से यहां के खाताधारकों से दुर्व्यवहार करते हैं और हर काम के लिए पैसे की डिमांड की जाती है।

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खाताधारकों ने बताया कि बहादुरी बाजार स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के ब्रांच मैनेजर काफी दिनों से खाताधारकों से दुर्व्यवहार करते हैं और हर काम के लिए पैसे की डिमांड की जाती है।

इसी क्रम में एक दिव्यांग अविनाश अपने दिव्यांग पेंशन से संबंधित पेपर्स का एनपीसीआई कराने बैंक पहुंचा तो मैनेजर ने यह कहकर भगा दिया कि यहां से यहां ये सब काम नहीं होता है, बाहर जाओ, सीएससी पर सौ-पचास देकर करवा लो। यहां दुबारा मत आना। इस पर दिव्यांग लड़का इस बर्ताव से बहुत दुखी हुआ और बैंक से सटे इसी  बैंक के सीएससी पर पचास रुपए देकर अपना काम करवाया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बृजमनगंज में मारपीट में घायल युवक और पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग पर ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन

बोले खाताधारक
एक और शिकायतकर्ता अवधेश ने बताया कि हम इस बैंक से लोन लिए थे। जिसकी किस्त हम समय पर भरते चले आ रहे हैं। फिर भी हर महीने डयू डेट से काफी पहले ही बैंक टीम हमारे घर परिवार में पहुंचकर समय से पहले ही किश्त जमा करने की धमकी देते हैं। इससे मेरा और मेरे परिवार का मानसिक और सामाजिक शोषण किया जाता है।

उन्होने बताया कि इस बात की लिखित शिकायत हमने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री तथा बैंक के उच्चाधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तीसरी शिकायत

यह भी पढ़ें | महराजगंज: गरीबों और लाभार्थियों के हक पर डाका, जानिये बृजमनगंज का ये मामला

तीसरे शिकायतकर्ता प्रभाकर अवस्थी ने बताया कि वे श्री कांति देवी वुमेन वेलफेयर सोसायटी के अंतर्गत राष्टीय ग्रामीण आजीविका  मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों का संचालन करता है, जिसमें विभाग के द्वारा CIF की धनराशि समूहों को स्वरोजगार के लिये देती है। लेकिन उक्त मनबढ़ शाखा प्रबंधक उस धनराशि को होल्ड कर दिया है।

एक नहीं अनेक समूहों के साथ बैंक के इस मनमानी रवैये से पुरुष और समूहों की महिलाएं परेशान हैं। इससे आजिज होकर सभी लोग लामबंद होकर ब्रांच के सामने उग्र प्रदर्शन कर शाखा प्रबंधक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग किए हैं।

शाखा प्रबंधक का बयान
इस पूरे मामले को लेकर जब संवाददाता ने उक्त चर्चित शाखा प्रबंधक प्रशांत पांडेय से उनका पक्ष जानना चाहा तो वे पल्ला झाड़ लिए और कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए। 










संबंधित समाचार