

युवती से पूछताछ के बाद संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नेपाल की पीआरसी की टीम ने परिजनों को बुलाकर किया सुपुर्द, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर!
नेपाल की युवती को पीआरसी की टीम ने पकड़ा
महराजगंज: जनपद के भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर महराजगंज सदर के एक आर्केस्ट्रा ग्रुप डांस पार्टी में काम करने जा रही एक नेपाल निवासी युवती को नेपाल के सामाजिक संस्था के लोगों ने पूछताछ के लिए रोक लिया। संस्था के लोगों ने जब युवती से पूछताछ किया तो वह बताई की महराजगंज के सदर में स्थित एक आर्केस्ट्रा ग्रुप डांस पार्टी में वह काम करने जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जब संस्था के लोगों ने इसकी जानकारी आर्केस्ट्रा मालिक से लेने का प्रयास किया तो आर्केस्ट्रा मालिक संस्था के लोगों से बात करने से कतराते हुए अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया। वहीं सामाजिक संस्था के लोगों ने युवती से पूछताछ के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बार्डर से सटे बेलहिया में सामाजिक संस्था की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है। पीआरसी की महिला कार्यकर्ता नेपाल से भारत जाने वाली महिलाओं पर सख्त निगहबानी कर रही थी। इस दौरान एक युवती अकेले पैदल ही भारतीय सीमा के तरफ जाती दिखाई दी।
सामाजिक संस्था की महिला कार्यकर्ता ने रोककर जब पूछताछ किया गया तो पता चला कि वह महराजगंज सदर में स्थित एक आर्केस्ट्रा ग्रुप डांस पार्टी में काम करने जा रही है। जब संस्था के लोगों ने फोन से आर्केस्ट्रा मालिक से इसकी पूछताछ शुरू की तो वह मोबाइल बन्द कर लिया। जिसके बाद सामाजिक संस्था की टीम को शक हुआ और युवती के परिजनों को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया।
पीआरसी के बेलहिया इंचार्ज नीतेश चौधरी के अनुसार, एक युवती महराजगंज जिले की किसी आर्केस्ट्रा कंपनी में जाने के उद्देश्य से यात्रा कर रही थी। इस दौरान उसे संदेह के आधार पर रोका गया और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान युवती द्वारा दिए गए जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए, जिसके चलते अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया। संदेह की स्थिति को देखते हुए, युवती के परिजनों को मौके पर बुलाया गया और पूरी जानकारी उन्हें दी गई। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।