

सिसवा नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत के बाद पुलिस जांच में जुटी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लोगों से पूछताछ करती पुलिस
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के अंतर्गत सिसवा नगर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रोक लिया और मृतका के परिजनों से करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई। परिजनों से पूछताछ के बाद, महिला के अंतिम संस्कार की अनुमति दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह पूरा मामला सिसवा के इंदिरा नगर वार्ड, असमन छपरा का बताया जा रहा है, जहां रविवार को 50 वर्षीय महिला फेंकना देवी की घर पर अचानक मौत हो गई। महिला के परिजन पारंपरिक रूप से अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तभी हालात बदल गए।
पुलिस को महिला के संदिग्ध मौत की मिली जानकारी
जानकारी के अनुसार, अंतिम संस्कार की तैयारियों के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने डायल 112 पर कॉल कर महिला की मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस को जानकारी दे दी। जिसकी सूचना मिलते ही सिसवा चौकी प्रभारी टीम के साथ छोटी नहर के पास पहुंच गए, जहां परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे।
पुलिस ने दो घंटे महिला के परिजनों से की पूछताछ
इसके बाद, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को वहीं रोक लिया और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा मृतका के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों से करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही थी कि महिला की मौत स्वाभाविक थी या इसके पीछे कोई साजिश या घरेलू हिंसा जैसी स्थिति थी।
जानकारी देने वाले का नंबर मिला स्विच ऑफ
वहीं पूछताछ और जांच के बाद जब किसी भी प्रकार की संदिग्ध परिस्थिति सामने नहीं आई, तब पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए जाने की अनुमति दे दी। चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ने बताया कि डायल 112 पर दी गई सूचना झूठी प्रतीत हुई और सूचना देने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत में कोई संदिग्ध पहलू नजर नहीं आया, लेकिन पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।