Maharajganj News: खेत में दवा डाल रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही दर्दनाक मौत

खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे किसान पर आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 5 May 2025, 3:20 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुडिला गांव में रविवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां, बारिश के दौरान खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे 40 वर्षीय किसान संजय यादव की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक संजय यादव अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को बेसहारा छोड़ गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, संजय यादव गांव के श्मशान घाट के पास स्थित अपने खेत में सब्जी की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई और अचानक उनपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। ऐसे में आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक संजय यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी।

गांव में पसरा मातम

वही घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया है। संजय यादव अपने पीछे अपनी पत्नी उर्मिला देवी और तीन बच्चों विशलदेव (18), कृष्ण देव (16) और लक्ष्मी (13) को रोते-बिलखते अकेला छोड़ गए हैं। जानकारी के अनुसार, संजय अपने घर में अकले कमाने वाले थे और अपने घर का खर्चा चलाते थे।

तहसीलदार ने दिया सरकारी सहायता का भरोसा

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव ने परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की और मृतक संजय के परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है।

नवली गांव में भी करंट लगने से मौत

गौरतलब है कि गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के नवली गांव में भी रविवार का दिन एक परिवार और पूरे गांव के लिए काला दिन बन गया। इस दर्दनाक हादसे में 10 साल के मासूम संस्कार से उसके पिता का साया हमेशा के लिए छीन लिया। जानकारी के अनुसार, नवली गांव के रहने वाले दुर्गा शंकर पांडेय (40 वर्ष) अपने घर में बिजली का काम करते समय करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी जिंदगी खत्म हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। वो हाल ही में एक सोलर कंपनी में नौकरी शुरू करने के बाद शनिवार को अपने गांव लौटे थे।

Location : 

Published :