Maharajganj News: कोल्हुई थाना के दरोगा अवधेश यादव लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में हड़कंप

कोल्हुई थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा अवधेश यादव को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 7 May 2025, 11:45 AM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां तैनात सब-इंस्पेक्टर अवधेश यादव को पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन्द्र मीना ने मंगलवार, 7 मई की देर रात लाइन हाजिर कर दिया। इस अचानक कार्रवाई ने जिले के पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। इस कदम को पुलिस विभाग में अनुशासन और कार्यकुशलता को बढ़ाने की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, अवधेश यादव कोल्हुई थाना क्षेत्र के बहादुरी हल्के के प्रभारी थे। पुलिस विभाग के सूत्रों का कहना है कि वह लंबे समय से अपने कार्यों में लापरवाही और सुस्ती बरत रहे थे।

उच्च अधिकारियों के पास पहुंच चुकी हैं शिकायतें

अवधेश यादव के खिलाफ उच्च अधिकारियों के पास कई शिकायतें पहुंच चुकी थीं, जिनमें उनके कार्य व्यवहार और ड्यूटी के प्रति उदासीनता को लेकर नाराजगी जताई गई थी। इन शिकायतों के आधार पर एसपी सोमेन्द्र मीना ने कड़ा रुख अपनाते हुए अवधेश यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया।

कोल्हुई थाने के एसओ ने दी जानकारी

वहीं कोल्हुई थाने के स्टेशन ऑफिसर (एसओ) अरविंद सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह कदम विभागीय अनुशासन को बनाए रखने और पुलिस बल में कार्यकुशलता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। हालांकि, इस कार्रवाई के पीछे की विस्तृत वजहों को सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस विभाग के अंदरखाने में चर्चा है कि यह कदम अन्य लापरवाह अधिकारियों के लिए भी एक चेतावनी है। सूत्रों के अनुसार, भविष्य में भी ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

एसपी सोमेंद्र मीना ने दिखाई सख्ती

गौरतलब है कि यह कार्रवाई महराजगंज जिले में पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। एसपी सोमेन्द्र मीना की इस सख्ती से पुलिस विभाग में एक नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस तरह की कार्रवाइयां पुलिस की जवाबदेही को बढ़ाने और जनता का भरोसा जीतने में सहायक होंगी। बता दें कि एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Location : 

Published :