Maharajganj News: होम्योपैथिक अस्पतालों में अब मिठी गोलियों की जगह मिलेंगे टैबलेट और सिरप

महराजगंज जनपद के होम्योपैथिक अस्पतालों में इलाज की पद्धति में बड़ा बदलाव किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 10 May 2025, 2:56 PM IST
google-preferred

महराजगंज: होम्योपैथिक दवाईयों का सेवन करने वाले मरीजों के लिए जरूरी खबर है।  जिले के होम्योपैथिक अस्पतालों में इलाज की पद्धति में बड़ा बदलाव किया गया है। अब मरीजों को पारंपरिक मिठी गोलियों के स्थान पर टैबलेट और सिरप के रूप में दवाएं दी जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय मरीजों की सुविधा और बेहतर उपचार के उद्देश्य से लिया है। यह व्यवस्था फिलहाल चरणबद्ध तरीके से जिले के सभी 26 होम्योपैथिक अस्पतालों में लागू की जाएगी।

26 होम्योपैथिक अस्पतालों में लागू

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अब तक होम्योपैथिक दवाएं मिठी गोलियों के रूप में दी जाती थीं, जिनमें दवा की कुछ बूंदें मिलाकर मरीजों को सेवन के लिए दी जाती थीं। हालांकि, कई मरीजों को इन गोलियों को निगलने या चूसने में परेशानी होती थी, विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं को टैबलेट और सिरप के रूप में उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

कम समय में स्वास्थ्य में लाभ

होम्योपैथिक विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, टैबलेट और सिरप में दवा की मात्रा को सटीक रूप से मापा और नियंत्रित किया जा सकता है। इससे न केवल दवा का असर बेहतर होगा, बल्कि मरीजों को कम समय में स्वास्थ्य में लाभ मिलने की संभावना भी बढ़ेगी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि नई व्यवस्था से दवाओं का स्टोरेज और वितरण भी अधिक व्यवस्थित तरीके से हो सकेगा।

सटीक मात्रा निर्धारित करने से मिलेगा छुटकारा

होम्योपैथिक चिकित्सकों का कहना है कि यह बदलाव मरीजों के हित में लाभ दायक है। पारंपरिक मिठी गोलियों में दवा की सटीक मात्रा निर्धारित करना मुश्किल हो जाता था, जिससे कभी-कभी इलाज में अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाते थे। वहीं, अब सिरप और टैबलेट के रूप में दवा देने से खुराक नियंत्रित और वैज्ञानिक ढंग से दी जा सकेगी।

स्वास्थ्य विभाग की इस पहल को जिले में लोगों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उम्मीद की जा रही है कि इससे होम्योपैथिक चिकित्सा की विश्वसनीयता और प्रभावशीलता दोनों में पहले से ज्यादा वृद्धि होगी। बता दें कि, इस खास पहल से लोगों को काफी मदद मिलेगी। इस  पहल से मरीजों का दवाई में लगने वाले समय से राहत मिलेगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 10 May 2025, 2:56 PM IST