

महराजगंज के पनियरा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को नया मंच मिला है। ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल, धनखरी स्थित डीएनपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र को आधिकारिक तौर पर महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त हुई। अब ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को संस्थागत स्तर पर ताइक्वांडो का प्रशिक्षण उपलब्ध होगा।
डीएनपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र को मान्यता मिली
Maharajganj: पनियरा क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए खेल क्षेत्र में सुनहरा अवसर सामने आया है। जिले के धनखरी स्थित ध्रुव नारायण पब्लिक स्कूल (डीएनपीएस) में स्थापित ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र को शनिवार को महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन से आधिकारिक मान्यता प्रदान की गई। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को अब सशक्त मंच मिलेगा और वे भी शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों की तरह राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के योग्य बन सकेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसोसिएशन के जिला सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा मौजूद रहे। उन्होंने केंद्र को मान्यता देने की औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि यह कदम ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र की मुख्य प्रशिक्षक के रूप में श्वेता प्रजापति को नियुक्त किया गया है, जो ताइक्वांडो में प्रशिक्षित और अनुभवी हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक जीवेश मिश्रा ने कहा कि यह स्कूल और क्षेत्र दोनों के लिए गर्व की बात है कि अब हमारे बच्चे ताइक्वांडो जैसी खेल विधा का प्रशिक्षण अपने ही गांव में प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें इसके लिए दूर शहर नहीं जाना पड़ेगा। यह केंद्र उन बच्चों के लिए एक नया रास्ता खोलेगा, जिनके पास प्रतिभा तो है, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाते। प्रधानाचार्य अरुण राव ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि ग्रामीण भारत में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो उन्हें उचित मार्गदर्शन और मंच प्रदान करने की। उन्होंने इस पहल को छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया।
इस अवसर पर पिछले एक वर्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके प्रयासों की सराहना की गई। सम्मानित खिलाड़ियों में सत्यम मौर्य, सौरभ सिंह, प्रतिभा शर्मा, आर्यन सिंह, आदित्य सिंह, अर्चना चौहान, अनुराधा, करन शर्मा, अमन शर्मा, आर्या साहनी, सहबान अली, प्रिंस कुमार, अंकित, आयुष मणि त्रिपाठी, कुलदीप यादव और श्वेता प्रजापति शामिल रहे।
समारोह में विद्यालय का पूरा प्रबंधन और शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहा। इनमें सह निदेशक आशुतोष मिश्रा, स्कूल कोऑर्डिनेटर प्रतिभा त्रिपाठी, प्रबंधक अमृत कुमार मिश्र और शिक्षकगण, काजल मद्धेशिया, अंशिका साहनी, निखिल साहनी, प्रियंका पटेल, अमृता, चंदा, वंदना, राम प्रताप, श्वेता, अर्चना, बलराम सिंह और ओमप्रकाश यादव उपस्थित रहे। सभी ने इस उपलब्धि के लिए संस्था को बधाई दी और केंद्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।