

नीट परीक्षा 2025 में सिसवा बाज़ार के दो होनहार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवांश और जानवी ने हासिल की बड़ी सफलता
महराजगंज: नीट परीक्षा 2025 में सिसवा बाज़ार के दो होनहार छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। देवांश सिंह और जानवी अग्रवाल ने अपने दृढ़ संकल्प, मेहनत और लगन से वह मुकाम हासिल किया, जिसका सपना देशभर के लाखों छात्र देखते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सिसवा के मीरा बाई नगर वार्ड निवासी और एक विद्यालय के संचालक कुंदन सिंह और रंजीता सिंह के पुत्र देवांश सिंह ने नीट परीक्षा में 557 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने कैटेगरी में 974वीं रैंक प्राप्त कर अपने लक्ष्य को पा लिया। देवांश की शुरुआती शिक्षा नगर के सेंट जोसेफ स्कूल में हुई। दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कोटा का रुख किया, जहां उन्होंने नीट की विशेष तैयारी शुरू की।
पिछले वर्ष भी देवांश का प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन वह जनरल कैटेगरी में मात्र एक अंक से रह गए थे। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और पूरे समर्पण से दोबारा परीक्षा दी। इस बार उन्हें मनचाहा परिणाम मिला और उनका सपना डॉक्टर बनने की दिशा में एक अहम कदम आगे बढ़ा।
वहीं सिसवा नगर के श्रीराम जानकी रोड निवासी कपड़ा व्यवसायी कृष्ण कुमार अग्रवाल और अर्चना अग्रवाल की पुत्री जानवी अग्रवाल ने नीट परीक्षा में कैटेगरी रैंक 1100 हासिल की है। जानवी की प्रारंभिक शिक्षा शुभ्रा सिंह जायसवाल की देखरेख में हुई, जिसके बाद उन्होंने गोरखपुर के विकास भारती विद्यालय से दसवीं तक पढ़ाई पूरी की। इसके बाद जानवी ने भी कोटा जाकर नीट की तैयारी की और दूसरे प्रयास में शानदार सफलता प्राप्त की।
जानवी का कहना है कि वह एक कुशल डॉक्टर बनकर समाज और मरीजों की सेवा करना चाहती हैं। वहीं देवांश ने भी चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाकर जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लिया है।
दोनों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की इस सफलता पर नगर में खुशी की लहर दौड़ गई है। दीपक सिंह, अमित अंजन, नवीन सिंह, मुकेश जायसवाल, विक्की सिंह, संतोष अग्रवाल और विजय अग्रवाल समेत अनेक गणमान्य नागरिकों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। देवांश और जानवी की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह सिसवा जैसे कस्बे के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी है।
No related posts found.