Maharajganj News: स्मार्ट मीटर बिजली विभाग के बेवसाइट पर न चढ़ने से उपभोक्ता परेशान

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 June 2025, 5:53 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बिजली वितरण को पारदर्शी बनाना और बिजली चोरी को रोकना है। लेकिन वही सिसवा टाउन में स्मार्ट मीटर लगने के छ माह बाद भी मीटर पोस्टिंग न होने से उपभोक्ता विभाग का चक्कर लगा रहे है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिसवा विद्युत वितरण उपकेंद्र कार्यालय में वर्ष 2024 दिन शुक्रवार को जीनस प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाकर शुभारंभ किया गया। जिसका शुरुआत उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में सिसवा विद्युत वितरण उपकेंद्र कार्यालय में स्मार्ट मीटर लगाकर शुरू की गई है। जिसके तहत सिसवा टाउन व क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगवाने का सिलसिला बहुत तेजी से चला।

उपभोक्ताओं ने अपने घरों पर स्मार्ट मीटर लगवाएं भी। लेकिन कुछ उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगने के बाद भी बिजली विभाग के बेवसाइट पर मीटर न चढ़ने से उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग का चक्कर लगा रहे है। सिसवा टाउन के घरेलू उपभोक्ता जितेंद्र खरवार का कहना है कि उनके घर पर स्मार्ट मीटर लगे 7 माह हो गया। लेकिन मीटर न चढ़ने से उनका बिजली का बिल नही निकल रहा है। और बिजली का बिल बढ़ते जा रहा है।

सिसवा टाउन निवासी रामकिशुन का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगा तो सोचा बिजली की खपत पर बेहतर नियंत्रण मिलेगा। लेकिन एक माह से मीटर न चढने से बिल नही निकल रहा है

क्या बोले सहायक अभियंता मीटर

इस संदर्भ में सहायक अभियंता मीटर राजेश कुमार का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने का काम तेजी से चल रहा है। मीटर पोस्टिंग में कुछ उपभोक्ताओं के वहा दिक्कतें आ रही है। लेकिन बहुत जल्द मीटर फिट हो जाएगा।

Location : 

Published :