

छत से गिरने के कारण सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज न्यूज पर पूरी खबर
मृतक राकेश यादव ( फाइल फोटो )
महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के गबड़ुआ गांव में शनिवार की रात एक युवक की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना रात लगभग 12 बजे की है, जब पीड़ित युवक छत पर सोया हुआ था। अचानक गिरने की आवाज से घर में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम टेघरा निवासी राकेश यादव के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ महराजगंज जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गबड़ुआ गांव में सुलेमान अली के मकान में किराए पर रह रहे थे।
वह महराजगंज स्थित एक प्राइवेट बैंक में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत थे। घटना के दिन राकेश की पत्नी गुड़िया देवी अपने मायके टेघरा गई हुई थीं, और राकेश घर पर अकेले थे। इस घटना ने न केवल मृतक के परिवार को गमगीन कर दिया, बल्कि क्षेत्र में भी सनसनी फैला दी है।
राकेश ने रात में भोजन करने के बाद छत पर जाकर सोने का निर्णय लिया। रात करीब 12 बजे के आसपास वह छत से नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। गिरने की आवाज सुनकर मकान मालिक की पत्नी नूरजहां बाहर निकलीं और घटना की जानकारी होते ही पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल राकेश को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाते ही मृतक की पत्नी और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे और उनकी चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। पत्नी गुड़िया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। जेल चौकी प्रभारी उदयभान यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश है। फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं।