महराजगंज: Water Park में Dancers पर लुटाया पैसा, नप गए दीवान जी, एसपी ने किया सस्पेंड

महराजगंज में नर्तकियों पर पैसा उड़ाने के मामले में एक दीवान सस्पेंड हो गए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 4 May 2025, 7:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: वाटर पार्क में नर्तकियों पर वर्दी में पैसा लुटाना एक दीवान को भरी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव में वाटर पार्क है। वहां पर कल कुछ नर्तकियों का कार्यक्रम हुआ था।

जहां घुघली चौकी पर तैनात वर्दी में दीवान हरेराम सिंह वर्दी और पैसों दोनों के नशे में चूर थे, ऊपर से नर्तकियों के ठुमके ने दीवान जी मदहोश कर दिया फिर क्या था लगे दीवान जी पैसे लुटाने। लेकिन ये शौंक उनपर इस कदर भारी पड़ गया कि वीडियो तुरंत जंगल में आग की तरह वायरल हो गया और एसपी साहब का भी विडियो देखकर पारा चढ़ गया जिसके बाद दीवान को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

वाटर पार्क के उद्घाटन समारोह के दौरान यह घटना सामने आई। कार्यक्रम में मंच पर चल रहे डांस प्रोग्राम में वर्दीधारी पुलिसकर्मी ने नर्तकियों को नोट उड़ता दिखाई दे रहा है इस तरह के वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मिणा ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्दी की गरिमा के विरुद्ध किसी भी प्रकार का आचरण स्वीकार्य नहीं है।

पुलिसकर्मियों का वर्दी में इस तहर का कृत्य बेहद शर्मनाक है जो पूरी खाकी को ही दागदार कर रहा हैं।

एसपी ने हाल में 8 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में था बदलाव

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने 8 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, नगर चौकी प्रभारी रहे विजय कुमार द्विवेदी को बहुआर चौकी से भेजा गया खनुवा चौकी, परतावल चौकी प्रभारी रहे मनीष पटेल भेजे गए चौक थाना।

Location : 

Published :