

महराजगंज में सिलेंडर लीकेज से मोमोज के ठेले मे भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ठेले मे लगी भीषण आग
महराजगंज: बृहस्पतिवार की देर शाम करीब 8 बजे सिसवा कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड के पास एक रसोई गैस सिलेंडर मे रिसाव होने से मोमोज व चाउमीन बचने वाले ठेले के दुकान में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोंगो के प्रयास से आधे घंटे मे आग पर काबू पाया जा सका इस दौरान दुकानदार झूलस गया जिसे सीएचसी मे भर्ती कराया गया।जहां उसकी इलाज चल रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर पांच गांधी नगर वार्ड के नारी टोला अमडीहा निवासी रामप्रवेश गुप्ता ठेले पर मोमोज बेचते हैं शाम को साढ़े आठ बजे के करीब अचानक ठेले के नीचे रखा रसोई गैस मे लीकेज के कारण आग लग गई जिसे देख वहां अफरा तफरी मच गई और आग का रौद्र रुप देख कर लोग डर गये क्योंकि आसपास घर और एक टायर की दुकान थी।
घायलों का इलाज जारी
कुछ लोंगो ने हिम्मत कर के तुरंत आग बुझाने मे जुट गये और आधे घंटे के मुशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।मौके पर सिसवा नगर चौकी इंचार्ज उमाकांत सरोज अपने सिपाहियों के साथ पहुंच गये।इस दौरान दुकानदार का हाथ और चेहरा झूलस गया जिसे गांधी नगर के वार्ड सभासद शिब्बू मल्ल ने सामुदायिक स्वास्थ्य मे भर्ती कराया जहां उसकी इलाज चल रही है।