महराजगंज: समय पर बिल जमा न करने पर होगी एफआईआर और बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई- SDO राहुल द्विवेदी का निर्देश

जनपद के पनियरा बिजली विभाग के नवागत एसडीओ राहुल द्विवेदी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं को निर्देश दिए है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 May 2025, 12:15 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के पनियरा बिजली विभाग (Paniara Electricity Department) के नवागत एसडीओ राहुल द्विवेदी ने विद्युत उपकेंद्र पनियरा और विद्युत उपकेंद्र मुजुरी  के सभी बिजली के उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सभी लोग अपने बिजली बिल की बकाया राशि का भुगतान अतिशीघ्र और समय से कर दें, अन्यथा बकाया राशि का भुगतान न होने की स्थिति में बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काटते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  एसडीओ ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं की ओर से समय से बकाया जमा नहीं किया गया तो उसके बाद संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। नवागत एसडीओ राहुल द्विवेदी (New SDO Rahul Dwivedi) ने डाइनामाइट संवाददाता को बताया कि पनियरा और मुजुरी विद्युत उपकेंद्र के एक हजार रुपए से लेकर पचास हजार रुपए तक के उपभोक्ताओं के पास करीब 23 करोड़ रुपए बकाया है। इसके अलावा पचास हजार रुपए से लेकर एक लाख तक के उपभोक्ताओं के पास चौदह करोड़ रुपए बकाया है जबकि एक लाख रुपए से अधिक के उपभोक्ताओं के पास लगभग उन्नीस करोड़ रुपए बकाया है। इस तरह कुल 12668 उपभोक्ताओं के पास लगभग साढ़े 56 करोड़ रुपए बिजली का बिल बकाया है।

बकाएदारों से शीघ्र बकाया भुगतान का अनुरोध

डाइनामाइट संवाददाता के मुताबिक, नवागत एसडीओ ने यह भी कहा कि विभाग बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन इसके लिए उपभोक्ताओं का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जहां भी अवैध कनेक्शन या बिजली चोरी की शिकायत मिल रही है, वहां तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

एसडीओ ने उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि बकाया बिल जमा न करने वालों की बिजली भी काटी जा सकती है। इसलिए समय पर बिल जमा करें और वैध कनेक्शन का ही उपयोग करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिजली चोरी एक दंडनीय अपराध है, जिससे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी प्रभावित होती है। विभाग की ओर से समय-समय पर अभियान चलाकर ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान की जा रही है, जो अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है, ताकि क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

Location : 

Published : 

No related posts found.