Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: नौतनवां में खाद न मिलने पर किसानों का हल्ला बोल, समिति पर लगाया कालाबाजारी का आरोप

महराजगंज के नौतनवा में शुक्रवार को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान किसानों ने समिति पर कालाबाजीरी करने का आरोप लगाया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Maharajganj: नौतनवां में खाद न मिलने पर किसानों का हल्ला बोल, समिति पर लगाया कालाबाजारी का आरोप

Nautanwa(Maharajganj): जनपद के नौतनवां में शुक्रवार को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने नौतनवां सहकारी क्रय-विक्रय समिति लिमिटेड के सामने यूरिया खाद की किल्लत को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

गुस्साए किसानों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे नौतनवां-सोनौली मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं जिससे यातायात कई घंटों पूरी तरह ठप रहा।

कई घंटों लाइन में लगने के बाद खाली हाथ लौटे

प्रदर्शन में शामिल महिला किसानों का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने बताया कि यूरिया खाद की एक बोरी पाने के लिए वे आधी रात 2 बजे से लाइन में खड़ी थीं। भीषण गर्मी और मच्छरों के बीच घंटों खड़े रहने के बावजूद उन्हें कुछ नहीं मिला।

सुबह अचानक समिति के अधिकारियों ने घोषणा कर दी कि आज खाद का वितरण नहीं होगा। इससे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क जाम कर दी।

किसानों ने लगाया कालाबाजारी का आरोप

किसानों ने समिति पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि वास्तविक किसानों को खाद नहीं मिल रही है, जबकि तस्करों को आसानी से खाद उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि यह कालाबाजारी सीधे-सीधे उनके साथ अन्याय है और उनकी मेहनत पर कुठाराघात है।

मांग पर अड़े किसान

जैसे ही सड़क जाम की सूचना प्रशासन तक पहुँची, नौतनवां उपजिलाधिकारी और स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुँचे। अधिकारियों और किसानों के बीच घंटों तक तीखी बहस होती रही। किसान अपनी मांग पर डटे रहे और तत्काल खाद उपलब्ध कराने की जिद करने लगे।

आश्वासन के बाद खुला रास्ता

आखिरकार प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही खाद की पर्याप्त आपूर्ति कराई जाएगी और वितरण की अनियमितताओं की जांच होगी।

महराजगंज में ठेले पर लाश और सड़क पर बच्चे, फिर मदद को आगे आए दो फरिश्ते, पढ़ें शर्मसार इंसानियत की कहानी

अधिकारियों ने यह भी भरोसा दिलाया कि दोषी कर्मचारियों और कालाबाजारी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक आश्वासन के बाद ही किसानों ने सड़क का जाम हटाया और यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका।

घंटों फंसे रहे यात्री

सड़क जाम के दौरान नौतनवां-सोनौली मार्ग पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई। यात्री घंटों तक धूप और उमस में फंसे रहे। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस दौरान पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

Road Accident: महराजगंज के पूर्व तहसीलदार राजेश जायसवाल की सड़क हादसे में मौत, चालक की हालत गंभीर

स्थानीय प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराने और खाद वितरण प्रणाली में सुधार करने का भरोसा दिया है। किसानों का कहना है कि यदि खाद की आपूर्ति नियमित नहीं हुई तो वे और बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

 

 

Exit mobile version