महराजगंज: सोनौली बॉर्डर पर दोहरी पहचान का खुलासा, नेपाल मूल का युवक हिरासत में

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के  सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 May 2025, 11:17 AM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के  सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता दिखाते हुए एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिसके पास भारत और नेपाल—दोनों देशों के पहचान पत्र बरामद हुए हैं। गुरुवार शाम को एसएसबी (Sashastra Seema Bal) की 22वीं वाहिनी के जवान रूटीन चेकिंग कर रहे थे, तभी यह युवक नेपाल से भारत की सीमा में पैदल प्रवेश कर रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जवानों ने जब युवक से पहचान पत्र की मांग की तो उसने पहले नेपाल की नागरिकता का प्रमाण पत्र दिखाया और उसके साथ ही भारत का आधार कार्ड भी प्रस्तुत किया। दोनों देशों की नागरिकता से जुड़े दस्तावेज एक ही व्यक्ति के पास देखकर एसएसबी के जवान सतर्क हो गए और युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया।

पकड़े गए युवक की पहचान मोहन धात्री झेत्री के रूप में हुई है, जो नेपाल के नवल परासी जिले का रहने वाला है। प्रारंभिक पूछताछ में मोहन ने बताया कि वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के रानीपुर छितुपुर इलाके में एक निजी संस्था में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा है। इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि वह 2013 में नेपाल की 'आर्म्ड पुलिस फोर्स' से सेवानिवृत्त हो चुका है।

पत्रों की गहनता से जांच

एसएसबी की 22वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट सी. विवेक ने जानकारी दी कि युवक को प्रारंभिक पूछताछ के बाद आगे की जांच के लिए सोनौली पुलिस को सौंप दिया गया है। सोनौली थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह के अनुसार युवक के पास से दोनों देशों की मुद्रा भी बरामद हुई है। फिलहाल उसके द्वारा प्रस्तुत किए गए पहचान पत्रों की गहनता से जांच की जा रही है।

यदि दस्तावेज फर्जी पाए जाते हैं तो युवक के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम व अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

इस घटना के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और कड़ी कर दी है, जिससे भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकार के मामले पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

Location : 

Published :