Maharajganj DM ने की पशुपालन, मत्स्य और रेशम विभागों की समीक्षा, निपटारे को लेकर दिया ये आदेश

महराजगंज जिलाधिकारी ने की पशुपालन, मत्स्य और रेशम विभागों की समीक्षा बैठक की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 10 June 2025, 6:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध तथा रेशम विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, बकाया कार्यों तथा आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में सर्वप्रथम मत्स्य विभाग की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा तथा तालाब व पोखरा पट्टा आवंटन की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित किया कि मत्स्य उत्पादन को बढ़ाने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार कर उसे मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करें।

उन्होंने कहा कि बैंकों में लंबित केसीसी मत्स्य आवेदन के निस्तारण के लिए बैंक शाखाओं से समन्वय कर ऋण वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही जिले में स्थापित सभी हेचरी की गुणवत्ता और मत्स्य बीज वितरण व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने मछलियों के प्रजनन काल को ध्यान में रखते हुए मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश भी जल्द जारी करने को कहा।

स्वदेशी नस्लों के संरक्षण और टीकाकरण अभियान पर जोर

पशुपालन विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और स्वदेशी नस्लों की गायों के संरक्षण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।
नेपियर घास उत्पादन बढ़ाने के निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि मधवलिया गोसदन, चकदह और लक्ष्मीपुर के अस्थायी गो आश्रय स्थलों पर घास रोपण की कार्यवाही इस सप्ताह में की जा रही है।

जिलाधिकारी ने एच.एस. टीकाकरण अभियान पर विशेष बल दिया और कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में समय से टीकाकरण कर पशुओं को रोग से सुरक्षित किया जाए। सभी उपचारित पशुओं की संस्थानवार और पशुवार सूची प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए।

सभी पशु आश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, कुक्कुट और बकरी पालन, छुट्टा पशु सर्वे, कांजी हाउस, पशुधन बीमा जैसी योजनाओं में गति लाने को कहा गया।

रेशम उत्पादन को प्रोत्साहित करने के निर्देश

रेशम विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने रेशम उत्पादन को बढ़ाने तथा योजनाओं के लाभार्थियों को सामूहिक रूप से पौधे व बीज वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभागीय बैठकों में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की चेतावनी भी दी। सहायक निदेशक रेशम को विशेष रूप से बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई।

समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हौसला प्रसाद, डिप्टी सीवीओ डॉ. विनोद विश्वकर्मा, सहायक निदेशक रेशम समर बहादुर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 

Published :