

पुरानी रंजिश को लेकर महराजगंज के पुरंदरपुर के एक गांव में बीच सड़क महिलाओं ने जमकर हाईवोल्टोज ड्रामा देखने को मिला। इस दौरान दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में भिड़ गई और जमकर मारपीट की। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलो को अस्पताल भेजा है।
महिलाओ में मारपीट
Maharajganj: जनपद महराजगंज के पुरंदरपुर थाना के अचलगढ़ गाँव में मंगलवार को दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर महिलओ में मारपीट हो गई। जिसमे दोनों पक्ष की तीन महिलाएं घायल हो गई। जिसमे एक को सिर पर गंभीर चोट देखते हुए मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया। मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अचलगढ़ गाँव में कल सुबह दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर महिलाओ में मारपीट हो गई। जिसमे एक पक्ष के 18 वर्षीय कैसर बुरी तरह घायल हो गई। जिसे इलाज हेतु लक्ष्मीपुर CHC से जिला रिफर कर दिया गया। जबकि दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को भी हल्की चोटे आई है। विवाद की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलो को अस्पताल भेजा है।
पुलिस का बयान
मामले में पुरंदरपुर थाने के हल्का इंचार्ज संदीप यादव ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है। जिसमे दोनों पक्षों के दो- तीन लोगों को चोटे आई है। एक पक्ष की एक लड़की को गंभीर चोटें आई है। जिसे मेडिकल रिफर कर दिया गया है। दोनों पक्षों में इससे पहले भी विवाद हो चुका है। एक पक्ष इमादुल्ला की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही।