हिंदी
विकासनगर थाना क्षेत्र के विकासनगर मोड़ पर सोमवार को खून से लथपथ मिला शव मिलने से सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, डायल-112 के माध्यम से सूचना प्राप्त थाना विकासनगर पुलिस पहुंची मौके पर जहां सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति अचेत अवस्था में पढ़ा हुआ मिला।
मौके पर पुलिस
Lucknow: लखनऊ के विकासनगर थाना क्षेत्र के विकासनगर मोड़ पर सोमवार को खून से लथपथ मिला शव मिलने से सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, डायल-112 के माध्यम से सूचना प्राप्त थाना विकासनगर पुलिस पहुंची मौके पर जहां सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति अचेत अवस्था में पढ़ा हुआ मिला।
पुलिस को मृतक के सिर पर स्पष्ट रूप से चोट के निशान मिले जिससे हत्या की आशंका बढ़ गयी हैं। घटनास्थल के आस-पास उपस्थित लोगों एवं क्षेत्रीय निवासियों से की गई पूछताछ के आधार पर हुई मृतक की पहचान हुई। प्रथम दृष्टया मृतक की पहचान लाला राम वर्मा के रूप में हुई जो ग्राम चंदेशुआ, थाना लहरपुर, जनपद सीतापुर का रहना वाला था।
Lucknow News: बिजली के बिल से छुटकारा! सोसाइटी मे लगा सोलर प्लांट, UPNEDA के निदेशक ने किया निरीक्षण
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर एसीपी गाजीपुर भी पहुंचे और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
Lucknow Crime: पारा थाना क्षेत्र में सनकी आशिक की हैवानियत, घर में घुसकर युवती को मारी गोली
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश या लूटपाट से जुड़ा हो सकता है, हालांकि हत्या के सही कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि मृतक का किसी से कोई विवाद तो नहीं था।