

मेरठ जिले में एक युवक की बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात की सच्चाई जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेरठ में मौत का लाइव वीडियो
मेरठ: भावनपुर थाना क्षेत्र के मेदपुर गांव में एक युवक की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पहले उसे बेल्ट से पीटा। फिर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर पेट चीर दिया। जिससे उसकी आंतें बाहर आ गई। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मेदपुर निवासी अफजल टेलर का काम करता था। सोमवार को वह गांव के ही नौशाद और एक अन्य युवक के साथ आम के बाग में शराब पी रहा था। शाम करीब 6 बजे नौशाद ने अफजल से 500 रुपये की मांग की। जब अफजल ने पैसे देने से इनकार किया, तो दोनों में कहासुनी हो गई। नौशाद घर भागा, उसके बाद वह अपने भाई इसरार और अन्य परिजनों को लेकर लौटा।
39 सेकेंड का वीडियो वायरल
अफजल जैसे ही नौशाद के घर के सामने से निकला, आरोपियों ने उसे घेर लिया और बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। सड़क पर गिराकर उसे जमकर पीटा गया। 39 सेकेंड के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बेल्ट से पीटने के बाद एक युवक लात-घूसे मारता है और फिर इसरार नामक युवक अफजल के पेट में चाकू से कई वार करता है। अफजल मौके पर लहूलुहान होकर गिर गया।
ईद पर बकरा नहीं बिकने देने की रंजिश में हत्या
मृतक के चाचा गुलफाम ने आरोप लगाया कि सोमवार दोपहर को आरोपी पक्ष के लोग उनके घर आए थे और धमकी दी कि "ईद पर हमारे बकरे नहीं बिकने दिए, अब जान से मारेंगे।" शाम को इसी रंजिश में अफजल की हत्या कर दी गई। गुलफाम ने इसरार, नौशाद, चांद, समीर और यामीन के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
पुलिस का बयान
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मुख्य आरोपी इसरार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपी पक्ष के लोग गांव छोड़कर फरार हैं।