गोरखपुर में आकाशीय बिजली का कहर: अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत, छह घायल

गोरखपुर में लगातार बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके कारण अब तक जिले में कई लोगों की मौत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 June 2025, 9:38 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में सोमवार को तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने जनपद में कहर बरपाया। जहां पिपराइच और चौरीचौरा इलाके में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों के गांवों में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिपराइच क्षेत्र के अगया छोटा टोला निवासी नवमीनाथ शर्मा (45 वर्ष) सुबह खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए। परिजन उन्हें तत्काल पिपराइच सीएचसी लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुल पार करते समय गिरी बिजली

वहीं दूसरी घटना बेला गांव की है, जहां मोटर मैकेनिक राकेश पासवान (35) अपनी 10 वर्षीय बेटी अनन्या के साथ पुल पार कर रहे थे। तभी आसमान से कहर बरपा और बिजली सीधे उन पर आ गिरी। राकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनन्या गंभीर रूप से झुलस गई। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है।

घर से बाहर निकलते ही हुई मौत

इधर चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम फुलवरिया में उस्मान अंसारी (52) की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। वे सुबह अपने घर से निकले ही थे कि यह हादसा हो गया। ग्रामीणों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

चार लाख की मिलेगी सहायता राशि

इन हृदयविदारक घटनाओं की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। एसडीएम सदर रोहित कुमार मौर्य, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह और एसडीएम चौरीचौरा कुंवर सचिन सिंह व तहसीलदार निशा श्रीवास्तव ने संबंधित गांवों का दौरा कर परिजनों से मुलाकात की। अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा घोषित चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि की जानकारी दी और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

बता दें कि इन घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की अपील की है। इसके साथ ही खुले में काम करने से परहेज करने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। दरअसल, इन दिनों मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण, कई क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटना सामने आई है, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Location : 

Published :