काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली, तबाह हुआ परिवार, जानें पूरी खबर

प्रयागराज मेंआकाशीय बिजली गिरने से एक दंपति और उनकी दो मासूम बेटियों की जिंदा जलीं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 June 2025, 3:06 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले के अंतर्गत बारा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब आकाशीय बिजली गिरने से एक कच्चे मकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक दंपति और उनकी दो मासूम बेटियों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह दुखद घटना बारा तहसील के हल्लाबोर सोनबरसा गांव में हुई, जहां वीरेंद्र वनवासी अपने परिवार के साथ रहते थे। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है और स्थानीय लोग अब भी इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।

परिवार को नहीं मिला बाहर निकलने का मौका

दरअसल, शनिवार की शाम को मौसम अचानक बदल गया। तेज हवाएं चलने लगीं और बादल गरजने शुरू हो गए। वहीं रात करीब 12 बजे वीरेंद्र वनवासी के कच्चे मकान पर आकाशीय बिजली गिरी। उनके मकान पर फूस का छप्पर था, जिसमें बिजली गिरते ही आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं वीरेंद्र, उनकी पत्नी पार्वती और उनकी दो बेटियां, राधा (6 वर्ष) और करिश्मा (4 वर्ष) उसी छप्पर के नीचे सो रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।

मदद के लिए दौड़े पड़ोसी

वहीं पड़ोसियों ने जब आग की लपटें देखीं, तो उन्होंने तुरंत मदद के लिए दौड़ लगाई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उनके प्रयास नाकाम रहे। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक वीरेंद्र और उनका पूरा परिवार जिंदा जल चुका था। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया था और परिवार के सदस्य कंकाल में तब्दील हो चुके थे।

पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों को आर्थिक सहायता

सूचना मिलते ही बारा पुलिस, एसडीएम करछना, तहसीलदार और जिला प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों के अवशेषों को एकत्र किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों को दैवीय आपदा राहत कोष के तहत आर्थिक सहायता और मकान बनाने के लिए धनराशि देने का आश्वासन दिया है।

Location : 

Published :