Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज के पांच साल के मासूम की जीवन रक्षक प्रक्रिया से बचाई गई जान, गोरखपुर एम्स की सफलता

महराजगंज के एक 5 वर्षीय बच्चे को सांस की गंभीर समस्या के साथ एम्स गोरखपुर के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
महराजगंज के पांच साल के मासूम की जीवन रक्षक प्रक्रिया से बचाई गई जान, गोरखपुर एम्स की सफलता

गोरखपुर: जिला महराजगंज के एक 5 वर्षीय बच्चे को सांस की गंभीर समस्या के साथ एम्स गोरखपुर के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया। बच्चे के माता-पिता के अनुसार, कुछ घंटे पहले बच्चे ने मूंगफली का दाना निगल लिया था, जिससे उसकी सांस की नली में रुकावट आ गई थी। कई अन्य चिकित्सा केंद्रों से रेफर होने के बाद, बच्चे को एम्स गोरखपुर लाया गया, जहां उसकी स्थिति अत्यधिक गंभीर थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बच्चे का एक्स-रे किया गया, जिससे पता चला कि उसका दायां फेफड़ा पूरी तरह से कोलैप्स हो चुका था, और जीवन को बचाना एक बड़ा चुनौती बन गया था। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए बच्चे को तुरंत बाल रोग विभाग के आईसीयू में भर्ती किया गया और वेंटीलेटर पर रखा गया।

3 जून की सुबह, पल्मोनरी मेडिसिन, एनेस्थीसिया और ईएनटी विभागों की एक विशेषज्ञ टीम ने मिलकर बच्चे की सांस की नली से मूंगफली को निकालने का प्रयास शुरू किया। इस प्रक्रिया में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देवेश प्रताप सिंह, सीनियर रेजिडेंट डॉ. कनुप्रिया, डॉ. राघवेंद्रन और जूनियर रेजिडेंट डॉ. अपराजिता के साथ-साथ एनेस्थीसिया विभाग के प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार, डॉ. रवि शंकर शर्मा और अन्य विशेषज्ञ शामिल थे। ईएनटी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अश्वनी, एसआर डॉ. नैंसी और जेआर डॉ. श्वेता भी इस जीवन रक्षक प्रक्रिया का हिस्सा थे।

चिकित्सकों के अनुसार, बच्चे का ऑक्सीजन सैचुरेशन वेंटीलेटर पर रहने के बावजूद कम था, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई थी। बच्चे को एनेस्थीसिया देना और फिर फॉरेन बॉडी को निकालना एक अत्यंत जोखिमपूर्ण कार्य था। फिर भी, टीम के संयुक्त प्रयासों से करीब 3 घंटे 40 मिनट तक चले ऑपरेशन में मूंगफली को टुकड़ों में निकाल लिया गया। इस प्रक्रिया में पेडियाट्रिक ब्रोंकोस्कोप और क्रायो प्रोब का उपयोग किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ऑपरेशन के बाद, बच्चे का ऑक्सीजन सैचुरेशन 100% तक पहुंच गया, और तुरंत बाद किए गए एक्स-रे में यह दिखा कि बच्चे का फेफड़ा पूरी तरह से फैल गया। इसके बाद बच्चे को बाल रोग विभाग में एचडीसी डॉ. मनीष के तहत वेंटीलेटर पर रखा गया। दो दिनों के बाद, बच्चे को सफलतापूर्वक वेंटीलेटर से हटा लिया गया, और उसे पूरी तरह से स्वस्थ अवस्था में छुट्टी दे दी गई।

सांस की नली से फॉरेन बॉडी निकालना एक जीवन रक्षक और आपातकालीन प्रक्रिया है, और इस मामले में प्रक्रिया को अत्यधिक जटिल और चुनौतीपूर्ण बना दिया था, क्योंकि बच्चे की हालत पहले से ही गंभीर थी।

एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशिका और सीईओ, मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने इस जटिल प्रक्रिया की सफलता पर चिकित्सकों को बधाई दी। उन्होंने पल्मोनरी मेडिसिन, एनेस्थीसिया, ईएनटी और बाल रोग विभागों के चिकित्सकों के समर्पण और प्रयासों की सराहना की, जिनकी वजह से बच्चे की जान बचाई जा सकी। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले महीने ही एक अन्य बच्चे की सांस की नली से कान की बालियां सफलतापूर्वक निकाली गई थीं।

इस प्रकार के जटिल ऑपरेशनों और उनकी सफलता से यह साबित होता है कि एम्स गोरखपुर में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं और यह संस्थान क्षेत्र में प्रगति की दिशा में निरंतर कार्यरत है।

Exit mobile version