

उत्तर प्रदेश क ललितपूर में हैरान करने वाला मामले सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस मामले की जांच में जुटी(सोर्स-इंटरनेट)
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में यूपी-एमपी के एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पूरा मामला ललितपुर का बताया जा रहा है।
डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ललितपुर पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। मड़ावरा थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस ने रोहिणी डैम तिराहा के पास चार संदिग्धों को पकड़ा। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला क्षेत्र से चोरी की गई दो बाइक बरामद हुई हैं।
पुष्पेंद्र सिंह लोधी
तुलसीराम सिंह लोधी
भानू सिंह लोधी
राजेश निवासी
जखौरा पुलिस का भी बड़ा खुलासा
इसी दिन थाना जखौरा प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र चंद के नेतृत्व में एक अन्य पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजघाट रोड स्थित ग्राम लगौन के पास से एक आरोपी रामजी लोधी को गिरफ्तार किया। वह ग्राम ननौरा थाना जखौरा का रहने वाला है और हाल में नेहरूनगर थाना कोतवाली में रह रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पूछताछ में रामजी ने बताया कि इनमें से एक बाइक उसने दो माह पूर्व मंडी से और दूसरी बाइक बानपुर रोड के पास से चोरी की थी। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मड़ावरा पुलिस की इस कार्रवाई से जहां बाइक चोरों में भय का माहौल पैदा होगा, वहीं स्थानीय जनता में सुरक्षा के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि मड़ावरा पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है तथा जखौरा पुलिस ने भी दो चोरी की बाइकों के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा है। पुलिस विभाग का यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा, ताकि अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके तथा जनता के जीवन में सुरक्षा का भाव बना रहे।