कौशाम्बी में डीएम की एक समीक्षा बैठक और कई विभाग रडार पर, जानिए अफसरों की क्यों बढ़ी बेचैनी?

कौशाम्बी जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने सीएम डैशबोर्ड, प्रोजेक्ट अलंकार और विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने, लंबित निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

Updated : 27 January 2026, 6:05 PM IST
google-preferred

Kaushambi: कौशाम्बी जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने मंगलवार को एनआईसी सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विभिन्न योजनाओं एवं इंडिकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाए, जिससे जिले को श्रेणी "ए" प्राप्त हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पीएम सूर्य घर योजना और छात्रवृत्ति पर फोकस

पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को अधिशासी अभियंता विद्युत एवं एलडीएम से समन्वय स्थापित कर आ रही समस्याओं का समाधान कराने तथा अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

Kaushambi: सम्पूर्ण समाधान दिवस में DM डॉ. अमित पाल और एसपी ने सुनी जनता की शिकायतें, जानिये पूरा अपडेट

जल जीवन मिशन व 15वें वित्त आयोग पर नाराजगी

जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम पर नाराजगी जताई और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी तरह 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर जिला पंचायतराज अधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

Kaushambi news

योजनाओं पर जिलाधिकारी की कड़ी नजर(फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना व निर्माण कार्यों की समीक्षा

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शासनादेशानुसार शीघ्र आयोजन कराने तथा किसी भी प्रकार की शिकायत न आने देने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। इसके साथ ही पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल, बौद्ध थीम पार्क, गेट कॉम्प्लेक्स, अग्निशमन केंद्र के आवासीय व अनावासीय भवन, देवीगंज बाईपास और परसरा बस अड्डा सहित कई निर्माण कार्यों के लंबित पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण कर हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कार्य फरवरी तक पूर्ण करने का आश्वासन

बैठक में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने जानकारी दी कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मूरतगंज एवं कड़ा में चल रहे निर्माण कार्य फरवरी माह तक पूर्ण कर लिए जाएंगे।

Kaushambi District Administration

डीएम की बैठक के बाद तेज हुए कई काम

प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

इसके बाद जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने कार्यालय कक्ष में प्रोजेक्ट अलंकार एवं प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशांबी तक फोरलेन सड़क निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। राजकीय हाईस्कूल/इंटर कॉलेजों में प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान राजकीय हाईस्कूल अर्का महावीर में कार्य लंबित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। जिलाधिकारी ने टीम गठित कर निर्माण कार्यों की जांच कर जिम्मेदारी तय करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Kaushambi News: निर्माण कार्यों की समीक्षा में DM सख्त, धीमी रफ्तार पर उठे सवाल, कई एजेंसियों को मिला नोटिस

फोरलेन सड़क और मेडिकल कॉलेज पर चर्चा

जिलाधिकारी ने प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशांबी तक फोरलेन सड़क निर्माण के संबंध में भूमि संबंधी समस्याओं को उप जिलाधिकारी से समन्वय कर शीघ्र निस्तारित कराने और कार्य को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वहीं स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठकों में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर, ओम प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 27 January 2026, 6:05 PM IST

Advertisement
Advertisement