

कौशाम्बी जिले से कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला मामला सामने आया है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक युवक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी नाबालिग बहन का अपहरण हुआ, लेकिन पुलिस ने शुरुआत में शिकायत सुनने से ही इंकार कर दिया।
किशोरी अपहरण मामला
कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला मामला सामने आया है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक युवक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी नाबालिग बहन का अपहरण हुआ, लेकिन पुलिस ने शुरुआत में शिकायत सुनने से ही इंकार कर दिया। यही नहीं, 21 दिन बाद एसपी के हस्तक्षेप पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी और विवेचक की जाति एक होने के चलते निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जा रही।
कई दिनों तक न्याय की गुहार
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक का कहना है कि लेहदरी गाँव का निवासी नरेंद्र सिंह उसकी नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घटना की जानकारी तुरंत कड़ा धाम थाने को दी गई, लेकिन पुलिस ने सुनवाई तक नहीं की। परिवार ने कई दिनों तक न्याय की गुहार लगाई, इसके बाद मामले में एसपी के आदेश पर लगभग 21 दिन बाद एफआईआर दर्ज हुई।
आरोपी अब खुलेआम सुलह का दबाव...
इसके बावजूद कार्रवाई में ढिलाई बरती जा रही है। आरोप है कि आरोपी अब खुलेआम सुलह का दबाव बना रहा है और मुकदमा वापस लेने की धमकी भी दे रहा है। पीड़ित का कहना है कि विवेचना अधिकारी आरोपी के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं और यही वजह है कि अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई।
STF को मिली बड़ी सफलता; 7 साल से फरार अपराधी को किया गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था आरोपी
पीड़ित परिवार न्याय का इंतजार...
पीड़ित परिवार का दर्द यह है कि उनकी नाबालिग बेटी अभी तक घर नहीं लौटी और पुलिस परिहार्य रवैया अख्तियार किए हुए है। युवक ने आरोप लगाया कि अगर मामले में निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वे उच्चाधिकारियों से लेकर अदालत तक शिकायत करेंगे। इस पूरे प्रकरण ने जिले की कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार न्याय का इंतजार कर रहा है और आरोपी खुलेआम घूम रहा है।