मेरठ और हरिद्वार के बाद गाजियाबाद में विवाद, कांवड़ियों ने कार पर किया हमला, जानें क्यों

पूरे देश से लाखों शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ लेकर आते हैं, लेकिन इस बार कांवड़ियों का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है। छोटी-मोटी बातों पर कांवड़ियों के द्वारा बवाल किया जा रहा है। मेरठ और हरिद्वार के बाद अब दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ऐसी एक मामला सामने आया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 15 July 2025, 11:20 AM IST
google-preferred

Ghaziabad News: कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ के बाद अब गाजियाबाद में भी कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। एक कार के द्वारा कांवड़ में मामूली टक्कर हो गई। जिसके बाद कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि उनकी कांवड़ टूट गई है और इस कारण उन्होंने कार पर हमला बोल दिया। हंगामे के दौरान एक कांवड़ी ने कार के शीशे तोड़ने के लिए उस पर चढ़कर हमला किया, जबकि अन्य कांवड़िए डंडों और पत्थरों से गाड़ी पर प्रहार करते रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, एक कांवड़ी का कांवड़ कार से हल्का टकरा गया था, जिससे कांवड़ टूटने का आरोप कांवड़ियों ने कार पर लगा दिया। इस कारण कांवड़ियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने तुरंत कार पर हमला कर दिया। एक कांवड़ी ने कार के ऊपर चढ़कर शीशे तोड़ दिए। जबकि अन्य कांवड़ियों ने डंडों और पत्थरों से गाड़ी पर प्रहार किया।

छोटी-मोटी बातों पर कांवड़ियों के द्वारा बवाल

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की गई। हालांकि, कांवड़ियों ने पुलिस की बातों को नजरअंदाज किया और उनकी उपस्थिति के बावजूद कार पर हमला करते रहे। हंगामे के कारण वहां भारी भीड़ जुट गई और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। हालात को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने तुरंत कार को जब्त कर लिया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कांवड़ियों से शांत रहने की अपील की, लेकिन गुस्साए कांवड़ियों ने किसी तरह की समझाइश को स्वीकार नहीं किया।

मेरठ और हरिद्वार में बढ़ रही हिंसा

इस घटना से पहले मेरठ में भी कांवड़ यात्रा के दौरान एक बस ड्राइवर को कांवड़ियों ने पीट दिया था। वहीं, हरिद्वार में एक महिला के साथ भी कांवड़ियों ने मारपीट की थी। इन घटनाओं ने कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ती हिंसा और उत्पात को लेकर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने इन घटनाओं में भी हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रण में किया। कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ती हिंसा और उत्पात को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस ने यात्रा मार्गों पर विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ कांवड़ियों के साथ बेहतर संवाद बनाने की कोशिश की है। जिससे इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

Location :