

एम्स गोरखपुर में कार्यरत निजी सुरक्षा गार्डों की नौकरी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर एम्स
गोरखपुर: एम्स गोरखपुर में कार्यरत निजी सुरक्षा गार्डों की नौकरी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 31 मई 2025 को इन गार्डों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी और उनकी जगह एक्स-सर्विसमैन (सेवानिवृत्त सैनिकों) को नियुक्त किया जाएगा।
इसी मुद्दे को लेकर आज एम्स गोरखपुर में कार्यरत सुरक्षा गार्डों के एक प्रतिनिधिमंडल ने समाजवादी पार्टी के गोरखपुर स्थित बेतियाहाता कार्यालय पहुंचकर सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम से मुलाकात की। गार्डों ने अपनी पीड़ा और नौकरी बचाने की गुहार लगाते हुए एक मांग पत्र सपा जिलाध्यक्ष को सौंपा, ताकि इसे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक पहुंचाया जा सके।
सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने प्रतिनिधिमंडल को पूरा भरोसा दिलाया कि पार्टी इस मुद्दे को गंभीरता से लेगी और जल्द ही उनका पत्र अखिलेश यादव तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के रोजगार से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सपा गरीब व श्रमिक वर्ग के साथ खड़ी है।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व इन सुरक्षा गार्डों ने एम्स परिसर में धरना प्रदर्शन भी किया था। उनका कहना है कि वर्षों से वे ईमानदारी से काम कर रहे हैं, लेकिन अब बिना किसी ठोस कारण के उन्हें हटाया जा रहा है। उनकी जगह सेना से सेवानिवृत्त लोगों को नियुक्त किया जा रहा है, जो न केवल उनके लिए अनुचित है बल्कि यह सामाजिक असमानता को भी दर्शाता है।
इस मौके पर सपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिनमें पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, जिला उपाध्यक्ष रामजतन यादव, जिला कोषाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, कार्यालय प्रभारी मैना भाई, भृगुनाथ निषाद, अनिल भारती समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे।
वही अब देखने वाली बात यह है कि, आखिर एम्स के गार्डों की मांग पूरी होती है या फिर नहीं। साथ ही देखने वाली बात यह भी है कि, आखिर ये मामला आगे क्या मोड़ लेता है।