Site icon Hindi Dynamite News

भक्ति यात्रा बनी दर्दनाक सफर: रतनगढ़ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली पलटी, एक की मौत, कई घायल

झांसी के धौरका गांव से मध्यप्रदेश के रतनगढ़ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
भक्ति यात्रा बनी दर्दनाक सफर: रतनगढ़ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली पलटी, एक की मौत, कई घायल

Jhansi: रविवार की देर रात झांसी जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौरका से ग्रामीण अपने हाथों में जवारे लेकर देवी मंदिर के लिए निकले थे। यह धार्मिक यात्रा श्रद्धा और उत्साह से भरी हुई थी। हाथों में जवारे, होंठों पर जयकारे और साथ में चल रहे डीजे के शोर के बीच श्रद्धालु अपने मंदिर की ओर बढ़ रहे थे।

लेकिन कुछ ही किलोमीटर दूर समथर थाना क्षेत्र में यह उत्साह खौफनाक हादसे में बदल गया। दो ट्रॉलियों को खींचता ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। झटके में ट्रॉली के नीचे कई श्रद्धालु दब गए।

मौके का दृश्य और तत्काल प्रतिक्रिया

हादसे के तुरंत बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई। श्रद्धा का माहौल अचानक मातम में बदल गया। आसपास के ग्रामीण और साथी श्रद्धालु दौड़कर मौके पर पहुंचे। कुछ ने बच्चों को बाहर निकाला, कुछ ने महिलाओं को बचाया। जमीन पर बिखरे जवारे और खून से सनी ज़मीन ने हादसे की भयावहता को और बढ़ा दिया।

झांसी में शर्मनाक मामला: मां के आशिक ने बेटी की लूटी इज्जत, पिता को पता चला तो…

घायलों और मृतक की जानकारी

सूचना मिलने पर समथर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एम्बुलेंसों की कतार लग गई और घायलों को मोठ और समथर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों ने एक महिला सीता को मृत घोषित कर दिया। डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। उनमें कई को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

प्रशासन और अधिकारी का बयान

एसडीएम मोठ, वनीश तिवारी ने बताया कि हादसा ट्रैक्टर की अनियंत्रित गति के कारण हुआ। उन्होंने कहा, “हम पूरी तरह से घायलों की मदद कर रहे हैं। हादसे में मृतक की शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ट्रैक्टर की गति और ट्रॉली की अधिक संख्या हादसे की मुख्य वजह रही।

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोग हादसे से हतप्रभ और आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। कई श्रद्धालु प्रशासन से यह मांग कर रहे हैं कि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएँ।

झांसी में NH-27 पर तेज रफ्तार का कहर, बाइक डिवाइडर से टकराई, दो युवक गंभीर घायल

गांव के एक वरिष्ठ व्यक्ति ने कहा, “यह हादसा हमें याद दिलाता है कि धार्मिक उत्सव और श्रद्धा के बीच सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए।”

आगे की कार्रवाई

प्रशासन ने घायलों का इलाज प्राथमिकता पर रखा है। पुलिस और स्थानीय अधिकारी हादसे की विस्तृत जांच में जुटे हैं। मृतक के परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

Exit mobile version