आस्था बदल रही किस्मत! बाबा नीम करोली के दर पर शीश झुकाने पहुंचे देश विदेश के श्रद्धालु
कैंची धाम में युवाओं की आस्था सबसे आगे है। नीम करौरी के दर पर देश विदेश से श्रद्धालु शीश झुका रहे हैं और बार-बार धाम की यात्रा कर रहे हैं। भागदौड़ और प्रतिस्पर्धा भरी जिंदगी के बीच भी देश और विदेश से युवा बाबा नीम करौरी के दर पर शीश झुकाने पहुंच रहे हैं।