Jaunpur: नाबालिग युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म, चार घंटे में ही पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

जौनपुर में एक नाबालिग युवती के साथ पांच युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2025, 6:28 AM IST
google-preferred

जौनपुर: जौनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। युवती ने पांच युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित रोडवेज बस के समीप बीती रात प्रदर्शनी मेला ग्राउंड के पास एक नाबालिग युवती के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं जब स्थानीय लोगों ने नाबालिग बच्ची को इस बेसुध अवस्था में देखा तो इसकी सूचना शाहगंज पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शाहगंज पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामला दर्ज किया। पुलिस ने पीड़िता को इलाज और मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।

पुलिस ने 5 टीमों का किया गठन

वहीं एसपी के निर्देश पर 5 टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई। पुलिस ने मामले मे तेजी दिखाते हुए घटना के चार घंटे के भीतर ही कुल पांच नामजद बच्चों सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ग्रामीण डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात थाना शाहगंज अंतर्गत प्रदर्शनी स्थल के पास एक लड़की कुछ अस्वस्थ अवस्था में मिली थी। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से पीड़ित लड़की को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

पीड़िता ने लिखित शिकायत की

जिसके बाद, नाबालिग लड़की ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसमे ये बताया गया कि उसके साथ पांच लड़कों ने दुष्कर्म किया है और चार अन्य लड़कों ने भी उसमें सहयोग किया। जौनपुर के पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए पांच टीमों का गठन किया गया।

इसी दौरान, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की सभी आरोपी एक वीरान मकान में छिपे हुए हैं और भागने की तैयारी में हैं, जिसके बाद पुलिस ने मकान की घेराबंदी करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से उनके मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

Location :