Crime in UP: यूपी में डबल मर्डर से सनसनी, जौनपुर में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या

यूपी के जौनपुर में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। बेखौफ बदमाशों ने सरेराह एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात से प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ गए हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 14 September 2025, 1:54 PM IST
google-preferred

Jaunpur: जौनपुर में बदमाश कानून व्यवस्था को अगूंठा दिखा रहे हैं। उन्हें किसी भी कानून का डर नहीं है।  शनिवार रात को मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं जिससे एक भाई शाहजहां की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे भाई जहांगीर ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और अपराधियों की तलाश में कई टीमें गठित की हैं।

गोली लगने से मौत हुई दोनों भाइयों की पहचान मझगवां गांव निवासी शाहजहां (60) और जहांगीर (48) के रूप में हुई है।

ऐसी दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार शनिवार रात को दोनों भाई मुंगरा बादशाहपुर से अपने रोजमर्रा के कार्यों से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे रामनगर के पास पहुंचे इस दौरान घात लगाए दो बाइक सवार बदमाशों ने सगे भाइयों को गोलियों से भून दिया। जिससे एक भाई शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल जहांगीर को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।

लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़ा विमान हादसा: डिंपल यादव भी थीं फ्लाइट में सवार, जानिये पूरे खौफनाक मंजर के बारे में

दोनों भाई गांव में खेती-बाड़ी और छोटे व्यवसाय का काम करते हैं। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। अचानक इस तरह की वारदात से गांववाले सकते में हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के बयान

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक  बदमाशों ने करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और ग्रामीणों से भी पूछताछ हो रही है।

पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और अपराधियों को पकड़कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Video: महोबा में घुसपैठ कर चोरों ने बनाया महिला को निशाना, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम

मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Location :