Jalaun News: ओवरलोड ट्रकों से सड़क बनी राहगीरों के लिए काल; रोजाना दे रही है हादसों को दावत

उत्तर प्रदेश के जालौन में ओवरलोड ट्रकों से सड़कों की हालत जर्जर हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 May 2025, 3:29 PM IST
google-preferred

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में बालू लोड करने वाले ओवरलोड़ ट्रकों ने सड़कों का हाल बुरा कर दिया है। इम ट्रकों की भारी भरकम लोडिंग के कारण सड़कें जर्जर अवस्था में पहुंच गई है। जिससे इनकी उपयोगिता समाप्त हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पर डकोर विकास खंड के सिकरी ब्यास बालू घाट से कोटरा होकर कामपुर की ओर जानो वाली सड़कें इन ट्रकों के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इन सड़कों पर गहरे गड्ढे हो गए है। जो राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा बन गया है।

ओवरलोडिंग ट्रक से यातायात हुआ बाधित

ओवरलोड़ ट्रकों ने सिकरी ब्यास कोटरा कस्बे से लेकर थाना क्षेत्र के आगे तक बनी इन सड़कों का हाल इतना बेहाल कर दिया है कि अब इन पर चलना मुश्किल हो गया है। भारी ओवरलोड ट्रकों द्वारा इन सड़कों पर गुजरते समय जबरदस्त धूल उड़ती है, जिससे सड़क के किनारे चलने वाले वाहन चालकों को रास्ता देखना भी कठिन हो जाता है। इन ट्रकों की तेज आवाज और धूल की धुंध के कारण न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि आसपास के इलाकों में सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।

प्रशासन की अनदेखी, कार्रवाई में कोताही

इन सबके बावजूद जिला प्रशासन इन ओवरलोडिंग ट्रकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में अनिच्छुक दिखाई दे रहा है। कई बार शिकायतें दर्ज होने के बाद भी प्रशासन इन ट्रकों पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहा है। इसके कारण इन ट्रकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो सड़क की जर्जर हालत को और भी खराब कर रही है। प्रशासन की इस उदासीनता का खामियाजा सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है, जो गड्ढों और टूटी-फूटी सड़कों पर अपनी जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर हैं।

धूल और आवाजाही से स्वास्थ्य पर बुरा असर

ओवरलोड ट्रकों से उड़ने वाली धूल से न केवल सड़कें खराब हो रही हैं, बल्कि आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। धूल के कारण सांस की बीमारियों, खासकर दमा और खांसी की शिकायतें बढ़ रही हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं कि इन ट्रकों पर तुरंत रोक लगाई जाए और सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि यातायात सुगम और सुरक्षित हो सके।

आम लोगों की चिंता और मांग

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि तत्काल प्रभाव से इन ट्रकों पर रोक नहीं लगाई गई और सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं हुआ तो स्थिति और भी बदतर हो जाएगी। उनका यह भी मानना है कि खनन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को इन ट्रकों की ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। तभी इन जर्जर सड़कें ठीक हो सकेंगी और आम जनता को राहत मिल सकेगी।

 

Location : 

Published :