Jalaun News: बेतवा नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, दर्दनाक हादसे से मचा हड़कंप

डकोर कोतवाली क्षेत्र में बारात में शामिल होने आए दो युवकों की बेतवा नदी में डूबने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 June 2025, 2:54 PM IST
google-preferred

जालौन: यूपी के जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कहटा में एक शादी समारोह में खुशियां मातम में बदल गईं। जहां, हमीरपुर जिले से बारात में शामिल होने आए दो युवकों की बेतवा नदी में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना उस समय हुई, जब दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ बारात में जाने से पहले नदी में नहाने गए थे। नहाते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों डूब गए और लापता हो गए। इस हादसे ने न केवल उनके परिवारों, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हमीरपुर जिले से आए दोनों युवक अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहटा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। देर शाम को, बारात में जाने से पहले, वे अपने कुछ दोस्तों के साथ तरोताजा होने के लिए बेतवा नदी के किनारे नहाने चले गए। नहाने के दौरान दोनों युवक अनजाने में नदी के गहरे हिस्से में चले गए, जहां तेज बहाव और गहराई के कारण वे पानी में डूब गए। साथ गए दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। वहीं हादसे की सूचना तुरंत गांव और परिजनों तक पहुंची, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

दूसरी तरफ, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को बुलाया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला। दोनों को आनन-फानन में उरई के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद खबर ने शादी वाले घर में कोहराम मचा दिया। जिस घर में ढोल-नगाड़ों की गूंज थी, वहां अब केवल सिसकियों और आंसुओं की आवाजें सुनाई दे रही थीं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवकों को नदी की गहराई और बहाव का अंदाजा नहीं था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेतवा नदी का यह हिस्सा अक्सर गहरा और खतरनाक रहता है और पहले भी यहां डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं।

Location : 

Published :