Jalaun News: रामपुरा के पत्रकार से मारपीट, जांच के लिए समिति गठित, तीन दिन में मांगी गई रिपोर्ट

रामपुरा में पत्रकार के साथ कथित मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 May 2025, 5:36 PM IST
google-preferred

जालौन: यूपी के जालौन जिले के रामपुरा कस्बे में एक पत्रकार के साथ कथित मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस गंभीर प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के लिए एक समिति गठित की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से रामपुरा के राजेन्द्र नगर निवासी पत्रकार कुलदीप जाटव के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, माधौगढ़ में कथित तौर पर मारपीट की घटना का खुलासा हुआ।

पिता के इलाज कराने गए थे अस्पताल

जानकारी के अनुसार, कुलदीप जाटव अपने पिता के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उनके साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर आक्रोश पैदा कर दिया और प्रशासन को तत्काल कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया।

दो सदस्यीय समिति का किया गया गठन

वहीं जिलाधिकारी ने इस मामले की गहन जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है, जिसमें डॉ. एन. डी. शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी, जालौन और मनोज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, माधौगढ़ शामिल हैं। समिति को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह इस मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच करे। समिति को यह सुनिश्चित करना होगा कि रोगी और उनके पुत्र कुलदीप जाटव को अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने का पूरा अवसर मिले। इसके साथ ही, जांच के दौरान अगर किसी स्तर पर लापरवाही, नियमों का उल्लंघन या गलत आचरण पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। समिति को अपनी जांच पूरी कर तीन दिनों के भीतर एक स्पष्ट और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।

स्थानीय समुदाय में असंतोष 

दरअसल, कुलदीप जाटव के साथ हुई इस कथित मारपीट ने स्थानीय समुदाय में असंतोष पैदा किया है और लोग इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि रामपुरा में पत्रकार के साथ कथित मारपीट के मामले ने तूल पकड़ने के बाद, यह कार्रवाई की गई है।

Location : 
  • Jalaun

Published : 
  • 28 May 2025, 5:36 PM IST